कवर्धाछत्तीसगढ़

कवर्धा, बोड़ला: ब्रेकिंग न्यूज़: तेज रफ्तार की कहर में बाईक सवार दो युवक की मौके पर मौत, जानिए पूरा मामला! पढ़े ख़बर

बोडला नगर तहसील ऑफिस के सामने रायपुर जबलपुर मार्ग 30 पर तेज रफ्तार पिकअप ने काम से लौट रहे दो दोस्तों को टक्कर मार 50 मीटर तक घसीटा वही इस सड़क हादसे में घटना स्तर पर ही दोनों दोस्तों की मौत हो गये वहीं घटना कर पिकअप टोल प्लाजा को तोड़ते हुए फरार हो गया घटना की सूचना नगर वासियों द्वारा पुलिस विभाग को दिया गया तब मौके पर पहुंचे पुलिस विभाग द्वारा दोनों दोस्तों का डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेकर बोड़ला स्वास्थ्य विभाग पहुंचाया गया

 

बोड़ला के पार्किंग चौकों पर आए दिन घटना होते रहते हैं उसके बाद भी पुलिस विभाग द्वारा पार्किंग चौक पर किसी पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी नहीं लगाया जाता जबकि राष्ट्रीय राजमार्ग होने की वजह से तेज रफ्तार में वाहन चलता है जिसके वजह आए दिन लोगों को अपनी जान गवाने पड़ रहे हैं .

 

घटना घटित होने के बादनगर वासियों द्वारा राष्ट्रीय राज्यमार्ग30 तहसील ऑफिस के सामने 20 मिनट तक चक्का जाम कर पुलिस प्रशासन की व्यवस्था और सरकार के खिलाफ नारेबाजी किये और जल्द ही पार्किंग चौकों पर पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने की मांगे किया गया

 

तेज रफ्तार की कहर जारी।

पिकअप वाहन ने बाईक सवार को जोरदार टक्कर मारी। बाईक चालक और बाईक सवार दोनो की मौके पर मौत हो गई।

मामला बोड़ला थाना क्षेत्र नगर पंचायत मिलन चौक, तहसील कार्यालय का बताया जा रहा है।

घटना को अंजाम देने के बाद पिकअप वाहन चालक टोलटेक्स को तोड़ते हुए मौके से फरार हो गया।

थाना प्रभारी नितिन तिवारी से मिली जानकारी अनुसार सड़क दुर्धटना में बाईक सवार की पहचान दुर्गु नेताम 35 साल और प्रकाश यादव 34 साल बोडला निवासी बताया गया।

पिकअप वाहन जबलपुर से कवर्धा की तरफ आ रही थी, घटना तहसील कार्यालय के सामने, हादसा इतनी भयानक था कि दोनो बाईक सवार हवा में कई फिट ऊपर उछल गए। ईलाज के लिए बोड़ला स्वास्थ्य विभाग भर्ती कराया गया, पिकअप वाहन को जप्त कर कार्यवाही की जा रही है।

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button