दुर्ग जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के नये अध्यक्ष नियुक्त हुए राजेंद्र साहू ने किया पदभार ग्रहण….
करोड़ों रुपए के घोटाले के आरोप लगने के बाद दुर्ग जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष जवाहर वर्मा की विदाई के बाद आज राजेंद्र साहू कांग्रेस प्रदेश महामंत्री ने आज अपना पदभार ग्रहण किया जहां इसके गवाह सैकड़ों की संख्या में पहुंचे कांग्रेसी एवं जनता बनी. गौरतलब है कि करोना काल के बाद जवाहर वर्मा को प्रदेश मुख्यालय द्वारा डायरेक्ट उन्हें दुर्ग जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के पद पर नियुक्त किया गया था.
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक दुर्ग के अध्यक्ष जवाहर वर्मा को उनके पद से हटाने के बाद उनकी जगह अब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राजेंद्र साहू जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष होंगे. सूत्रों के मुताबिक जिला सहकारी केंद्रीय बैंक दुर्ग में 1 करोड़ रुपए से अधिक का तालपतरी खरीदी के नाम पर घोटाला हुआ था। इसके साथ ही ट्रांसफर पोस्टिंग के नाम पर लेनदेन का आरोप लगा था। इसकी शिकायत सीधे सीएम हाउस में की गई थी।
मुख्यमंत्री ने खुद इस मामले की जांच करवाई थी। जांच करने पर घोटाले और अन्य आरोपों की पुष्टि हुई थी। साथ ही इसमें अध्यक्ष जवाहर वर्मा का नाम भी सामने आया था। इसके चलते उनसे इस्तीफा लिया गया। इस्तीफा मंजूर करने के बाद सहकारी संस्थाएं छत्तीसगढ़ के पंजीयक हिम शिखर गुप्ता ने 7 नवंबर को नया आदेश जारी किया गया।
जवाहर वर्मा का विदाई कर राजेंद्र साहू को नया अध्यक्ष बनाया गया है जिन्हें सीएम भूपेश बघेल का खास भी माना जाता है और अब यह उम्मीद की जा रही है कि जिला केंद्रीय सहकारी बैंक दुर्ग उनके नेतृत्व में अच्छा कार्य करेगा और किसानों के हित में लगातार कार्य करके एक अच्छा आयाम उपस्थित करेगा.