‘इबादतखाने को कत्लखाना बना दिया’ बेमेतरा हिंसा पर केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल का कांग्रेस पर निशाना ।
पटेल ने कहा इबादतखाने को कत्लखाना बना दिया
केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने कहा “बहुसंख्यक समाज के एक युवक की हत्या दुर्भाग्यपूर्ण है. एक समुदाय विशेष के धार्मिक स्थान पर यह घटना घटी है. अगर ऐसे किसी धार्मिक परिसर में हत्या कर दी जाए और समाज इसके लिए न कहे कि यह अपवित्र हो गया तो इसके लिए जिम्मेदार कौन है? पटेल ने इसका लिए राज्य की कांग्रेस सरकार को दोषी ठहराते हुए कहा कि उसने इबादतखाने को कत्लखाना बना दिया. इससे साफ है कि कहीं-न-कहीं यह बात ओवैसी को भी समझनी चाहिए और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भी समझनी चाहिए.”
वहीं गुरुवार को ही पटेल ने रायपुर जिले के अधिकारियों के साथ केंद्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए समीक्षा बैठक की इस दौरान पटेल ने जल जीवन मिशन की धीमी प्रगति पर अफसरों से नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार को 318 गांवो में 10 लाख कनेक्शन उपलब्ध कराना है और इस दिशा में अभी स्थिति निराशाजनक है. उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार ने भी इसे स्वीकार किया है. पटेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में 20 ब्लॉकों को इस योजना से लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा गया था. जिसमें से एक भी ब्लॉक में काम नही हुआ है. 3 जिलों के स्तर पर रखे गए लक्ष्य को भी छत्तीसगढ़ सरकार काम शुरू नहीं कर सकी है. उन्होंने ये भी कहा कि जनजीवन मिशन के लक्ष्य को हासिल नहीं किया. उस पर काम नहीं किया गया, तो उसकी जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी.