
राजनंदगांव-कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डोमन सिंह तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं स्वीप नोडल श्री अमित कुमार के मार्गदर्शन में जिले में मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने लगातार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में जनपद पंचायत डोंगरगढ़ के आस्था संकुल संगठन ढारा (मोहारा) में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र की महिलाओं ने रंगोली बनाकर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया। इस दौरान शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए महिलाओं एवं ग्रामीणों ने शपथ भी ली।