आज से प्रारंभ हुआ जनसमस्या निवारण शिविर, पहले दिन 39 आवेदन का हुआ निराकरण, निगम आयुक्त रोहित व्यास ने शिविर स्थल में उचित व्यवस्था करने के दिये निर्देश ।

भिलाईनगर – भिलाई निगम आयुक्त रोहित व्यास के निर्देश पर आज से भिलाई निगम के सभी जोन में जन समस्या निवारण शिविर प्रारंभ हो गया है। जो कि आगामी दिसंबर माह तक आयोजित होगा। शिविर का समय प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक नियत किया गया है। शिविर के प्रथम दिन सभी जोन के जोन आयुक्त ने अपने अपने क्षेत्र में आयोजित शिविर स्थल पर व्यवस्थाओं एवं प्राप्त हो रहे आवेदन के निराकरण को लेकर शिविर स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रत्येक योजनाओं के लिये पृथक से पंजी संधारित करने के निर्देश दिये। निगम आयुक्त ने शिविर में संलग्न सभी कर्मचारियों से प्राप्त आवेदन की जानकारी ली और अधिकारियों को निराकरण योग्य आवेदनों को त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये है। आयुक्त के निर्देश के पालन में आज के शिविर में कुल 95 आवेदन नागरिकों से प्राप्त हुए जिसमें से त्वरित निराकरण योग्य 39 आवेदन की समस्या का समाधान किया गया।
इन विषयों को लेकर कर सकते हैं आवेदन –
जन समस्या निवारण शिविर में राशन कार्ड, श्रम विभाग पंजीयन मजदूर कार्ड, नया आधार कार्ड एवं सुधार, आयुष्मान कार्ड, नये पट्टा, पेंशन, विद्युत संधारण, भवन नियमितीकरण, शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने एवं मूलभूत सुविधाओं से संबंधित कार्यों के लिए आवेदन किया जा सकता है।
इन स्थानो पर लगेगा शिविर –
दिनांक 29.11.2022 को वार्ड क्रं. 01 जुनवानी खम्हरिया सांस्कृतिक भवन, वार्ड क्रं. 14 शांति नगर दशहरा मैदान गणेश मंच, वार्ड क्रं. 31 मदर टेरेसा नगर स्वास्थ्य कार्यालय पानी टंकी, वार्ड क्रं. 39 चंद्रशेखर आजद नगर, वार्ड क्रं. 58 सेक्टर 04 सड़क 29 एवं 30 के बीच, दिनांक 30.11.2022 को वार्ड क्रं. 03 मॉडल टाउन पंचमुखी गार्डन सांस्कृतिक भवन, 14 शांति नगर दशहरा मैदान गणेश मंच, वार्ड क्रं. 31 मदर टेरेसा नगर स्वास्थ्य कार्यालय पानी टंकी, वार्ड क्रं. 40 शहीद चुम्मन यादव छावनी राधाकृष्ण मंदिर प्रांगन यादव समाज भवन, वार्ड क्रं. 59 सेक्टर 05 पूर्व सड़क 12 एवं 13 के बीच, दिनांक 01.12.2022 को वार्ड क्रं. 04 नेहरू नगर सियान सदन, वार्ड क्रं. 15 अम्बेडकर नगर अम्बेडकर भवन, वार्ड कं्र 32 बैकुण्ठधाम स्वास्थ्य विभाग सुन्दर नगर, वार्ड क्रं. 41 औधोगिक क्षेत्र छावनी राजीव नगर शिव मंदिर के पास सार्वजनिक भवन, वार्ड क्रं. 60 सेक्टर 05 पश्चिम सत् विजय आडोटेरियम, दिनांक 02.11.2022 को वार्ड क्रं. 05 कोसा नगर सांस्कृतिक भवन, वार्ड क्रं. 15 अम्बेडकर नगर अम्बेडकर भवन, वार्ड कं्र 32 बैकुण्ठधाम स्वास्थ्य विभाग सुन्दर नगर, वार्ड क्रं. 42 गौतम नगर मदरसा रोड सामुदायिक भवन, वार्ड क्रं. 61 सेक्टर 06 पूर्व नगर निगम कार्यालय, दिनांक 05.11.2022 को वार्ड क्रं. 06 प्रियदर्शिनी परिसर संजय नगर शितला मंदिर, वार्ड क्रं. 15 अम्बेडकर नगर अम्बेडकर भवन, वार्ड क्रं. 33 संतोषी पारा केम्प 02 बैकुण्ठधाम स्वास्थ्य विभाग, वार्ड क्रं. 43 बापू नगर अम्बेडकर भवन, वार्ड क्रं. 62 सेक्टर 06 ई-मार्केट के सामने मंच, दिनांक 06.11.2022 को वार्ड क्रं. 07 राधिका नगर सियान सदन, वार्ड क्रं. 16 सुपेला सामुदायिक भवन दुबे पशु आहार के पास, वार्ड क्र. 34 वीर शिवाजी वार्ड सांस्कृतिक भवन दुर्गा पारा केम्प 02, वार्ड क्रं. 44 लक्ष्मी नारायण नगर जलाराम मंदिर, वार्ड क्रं. 63 सेक्टर 06 पश्चिम ई-मार्केट के सामने मंच में शिविर सुबह प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक आयोजित होगा।