Uncategorized

आज मंगलवार को भगवान हनुमान के इन मंत्रो का जरूर करें जाप, दूर रहेंगे सभी दुःख, रोग, शत्रु और सकंट…..

हिंदू धर्म में भगवान हनुमान का विशेष महत्व है। मंगलवार का दिन पवनपुत्र श्री राम भक्त हनुमान को समर्पित। आज के दिन बजरंगबली की पूजा अर्चना करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है। हनुमान जी सभी संकटों का नाश करने वाले हैं। मान्यताओं अनुसार, यदि आप किसी संकट में हैं, तो हनुमान चालीसा का पाठ करने से ही समाधान हो जाता है।

 

अगर आप भी किसी विशेष कार्य में सफलता पाना चाहते है तो आज मंगलवार के दिन भगवान हनुमान जी के मंत्रों का जाप जरूर से करें।भय, संकट और शत्रुओं का नाश हो जाता है। चलिए जानते हैं हनुमान जी के प्रभावशाली मंत्रों के बारे में।

 

हनुमान जी के प्रभावशाली मंत्र – Hanuman Mantra

हनुमान जी का मूल मंत्र:- ओम ह्रां ह्रीं ह्रं ह्रैं ह्रौं ह्रः॥ हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट्।

 

हनुमान जी का कवच मूल मंत्र – Hanuman Mantra

श्री हनुमंते नम:

 

 

शत्रु, रोग और भय नाश के लिए हनुमान मंत्र – Hanuman Mantra

ओम हं हनुमंताय नम:. ओम नमो हनुमते रूद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा.

 

मनोकामना पूर्ति हनुमान मंत्र – Hanuman Mantra

महाबलाय वीराय चिरंजिवीन उद्दते. हारिणे वज्र देहाय चोलंग्घितमहाव्यये.

 

मंत्र जाप विधि – Hanuman Mantra

ये हनुमान जी के प्रभावशाली मंत्र हैं. हनुमान जी रुद्रावतार हैं. उनके इन मंत्रों का जाप रुद्राक्ष की माला से करनी चाहिए. मंत्र जाप में तन, मन और वचन की शुद्धता जरूरी है. इसके साथ ही मंत्रों का सही उच्चारण करना चाहिए. इन मंत्रों का जाप एकांत और शांत जगह पर करें ताकि कोई व्यवधान न हो.

 

जो मनुष्य आज यानी मंगलवार के दिन व्रत/उपवास रखता है, उन्हें हनुमान जी के मंगलवार का भी पाठ करना चाहिए। ऐसा करने से व्रत का पूरा फल प्राप्त होता है और उस व्रत का महत्व भी पता चलता है।

 

 

The Samachaar

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button