
दुर्ग – दुर्ग जिला पंचायत उप चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी ने अपनी ताकत झोंक दी है दोनों पार्टियां सघन जनसंपर्क को अंजाम दे रही है। भाजपा अधिकृत प्रत्याशी दिव्या साहू के समर्थन में आज लोकसभा सांसद विजय बघेल 15 गांव में ताबड़तोड़ प्रचार करेंगे।
दोपहर 12 बजे से सांसद बघेल जिला पंचायत क्षेत्र के इन ग्रामों में क्रमशः प्रचार करेंगे
बिरेझर 12 बजे । थनौद 12.30 बजे | अंजोरा (ख) 1 बजे । महमरा 1:30 बजे |
खपरी 2 बजे । रसमड़ा 2:30 बजे । गनियारी 3 बजे । खुरसुल 3:30 बजे। दमोदा 4 बजे । बोरई 4.30 बजे | अंजोरा 5 बजे | ढाबा 5.30 बजे । भेंडसर 6 बजे । नगपुरा 6.30 बजे । कोटनी बजे।
तो वहीं आपको बता दें कि क्षेत्र मे मंत्री ताम्रध्वज साहू भी प्रचार कर रहे हैं और आज उनका सघन जनसंपर्क कार्यक्रम भी है।
मतलब पूर्व सांसद (ताम्रध्वज) और वर्तमान सांसद आमने-सामने हैं। 27 जून को होने वाले चुनाव में अब कुछ ही दिन शेष है दोनों पार्टियां अपने शीर्ष नेताओं के भरोसे चुनाव मैदान में डटी है।