छत्तीसगढ़

अवैध गांजा तस्करी करते 3 आरोपी गिरफतार : स्विफ्ट डिजायर कार प्लास्टिक के बोरी में भरा हुआ था 15 किलो मादक पदार्थ गांजा….

महासमुन्द| उड़ीसा राज्य से गांजा की तस्करी करते हुए 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसारपुलिस अधीक्षक महासमुन्द भोजराम पटेल द्वारा समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को नशीली पदार्थ, अवैध शराब तथा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले लोगो के खिलाफ कार्यवाही तथा सघन चेकिंग अभियान करने हेतु निर्देशित किया गया था व जिले में लगातार अवैध मादक पदार्थ /अवैध शराब के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है ।

इसी तारतम्य दिनांक 14.09.2022 को मुखबीर सूचना तस्दीक पर ग्राम पलसापाली बैरियर पदमपुर रोड में संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी कि तभी ओडिसा पदमपुर रोड की तरफ से एक संदिग्ध स्वीफ्ट डिजायर कार क्रमांक CG04 HY 8500 आते दिखा जिसमें तीन व्यक्ति सवार थे जिसे रोककर पुछताछ करने पर वाहन चालक ने अपना नाम- अजय ऊर्फ चक्रधर यादव पिता सुरेश यादव उम्र 25 साल सा0 दिक्षा नगर गुडियारी रायपुर छ0ग0 तथा साथ में बैठे व्यक्ति संदीप साहू पिता भरत साहू उम्र 22 साल सा0 बेरला बोहारडीह जिला बेमेतरा छ0ग0 एवं विकाश देशमुख पिता असवंत देशमुख उम्र 24 साल सा0 चुकाभट्ठी रोड गुडियारी थाना गुडियारी रायपुर छ0ग0 का रहने वाला बताये।

उक्त कार के पिछे डिक्की में पीले रंग के बोरी में रखे सामान से गांजा जैसे पदार्थ का गंध आ रहा था एवं तीनों व्यक्तियो का हरकत संदिग्ध लगने से हमराह स्टाफ द्वारा चारो तरफ से घेराबंदी कर गांजा के गंध के बारे में पुछताछ करने पर बोरी में गांजा रखना बताये।

 

 

 

आरोपियों के कब्जे से….

 

01. एक पीले रंग की प्लास्टिक की बोरी में 14 किलो 800 ग्राम मादक पदार्थ गांजा किमती 300000 रूपये

 

02.वाहन डिजायर क्रमांक CG04HY 8400 किमती 500000 रूपये04.

 

3 नग मोबाईल किमती 15000 रूपये

 

4. नगदी रकम 2400 रूपये।

 

 

 

कुल जुमला किमती 817400 रूपये को समक्ष गवाहान जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया ।

 

 

 

आरोपीगणों के विरूद्ध धारा 20(ख), 29 एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत थाना बसना में कार्यवाही कर आरोपीगणों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया ।

 

 

 

यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक अकाश राव गिरपुन्जे एवं अनु0अधिकारी (पु) सरायपाली श्री विकास पाटले के निर्देशन में थाना प्रभारी कुमारी चन्द्राकर, सउनि वियज कुमार मिश्रा, प्र0आर0 दासरथी साहू ,आर0 उमेश साहू, दिलीप टण्डन, सुरज निराला,खगेश ध्रुव एवं स्टाफ द्वारा की गयी ।

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!