छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई विशेषरायपुर

अमित शाह भगवान राम के ननिहाल आए पर आदिपुरुष पर बैन की घोषणा किए बिना चले गए : CM भूपेश

दुर्ग – गुरुवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दुर्ग में सभा लेकर लौट गए। इस बीच भूपेश बघेल का ट्वीट-वार केंद्रीय गृहमंत्री पर जारी रहा। रायपुर एयरपोर्ट पर उतरते ही एक ट्वीट मुख्यमंत्री की ओर से सामने आया और जब गृहमंत्री लौट गए तब भी एक सियासी ट्वीट भूपेश बघेल ने जारी किया।यह पूरा मामला फिल्म आदिपुरुष को लेकर उपजे विवाद से जुड़ा है अब इस ट्वीट की वजह से प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस के नेता आमने-सामने हैं।

अमित शाह के रायपुर आने पर भूपेश बघेल ने फिल्म आदिपुरुष पर बैन की घोषणा करने की मांग की। अपने ट्वीट में लिखा- केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जी का भगवान राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ में सभी श्री राम भक्तों और प्रदेशवासियों की ओर से स्वागत है। साथ ही विनम्र निवेदन करता हूं कि आज ही रामायण और प्रभु की छवि बिगाड़ने वाली फिल्म आदिपुरुष को बैन करने की घोषणा करें।

आदिपुरुष के प्रतिबंध की घोषणा किए बिना अमित शाह जब लौट गए तो फिर भूपेश बघेल का एक ट्वीट सामने आया जिसमें उन्होंने लिखा- हम सबको यह खेद रहेगा कि केंद्रीय गृहमंत्री जी श्री राम के ननिहाल आए और आदिपुरुष पर बैन की घोषणा किए बिना चले गए। कुछ चीजें राजनीति से ऊपर होती है। हम सब छत्तीसगढ़वासियों की यह मांग राजनैतिक नहीं है। यह हमारे आराध्य की छवि पर हुए प्रहार का सवाल है। जिससे हम सभी राम भक्तों को आघात पहुंचा है।

 

बृजमोहन ने पूछा प्रदेश में बैन क्यों नहीं की
जब अमित शाह को लेकर भूपेश बघेल के ट्वीट सामने आए तो बृजमोहन अग्रवाल ने इसका जवाब दिया। उन्होंने ट्वीट पर लिखा- आदरणीय मुख्यमंत्री आपने आदिपुरुष के रिलीज के बाद से उनमें तरह-तरह की कमियां बताई है, मगर आपने अब तक उसे पूरे प्रदेश में बैन करने की घोषणा नहीं की। अब आप देश के गृहमंत्री के दौरे पर उनसे बैन की आग्रह कर रहे हैं। आप और आपकी पार्टी श्रीराम जी को केवल राजनीति के लिये इस्तेमाल करते आई है।

 

 

The Samachaar

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button