अमित शाह के दुर्ग दौरे के बाद कांग्रेस ऐक्शन मोड पर: 26 जून से विधानसभावार नेताओं का प्रशिक्षण शिविर , जाने शिविर का शेड्यूल
दुर्ग – दुर्ग में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे के बाद यहां कांग्रेस की सियासी कसरत शुरू हो गई है। इस संभाग की विधानसभा सीटों में दबदबा बरकरार रखने और जमीन मजबूत करने के लिए कांग्रेस पदाधिकारियों का प्रशिक्षण शिविर 26 जून से शुरू होने जा रहा है।
यहां दुर्ग संभाग की 17 और रायपुर जिले के अभनपुर समेत कुल 18 विधानसभाओं में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन होगा। पदाधिकारियों को दिए जाने वाले इस प्रशिक्षण की रूपरेखा पहले ही तैयार की जा चुकी है लेकिन मुमकिन है कि अमित शाह के दौरे का भी जिक्र इस शिविर में किया जाए। क्योंकि पहले ही सोशल मीडिया में सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओें को एक्टिव रहने के साथ कांग्रेस के खिलाफ आने वाली किसी भी बयानबाजी का काउंटर करने को कहा गया है।
अमित शाह ने अपने भाषण में कांग्रेस को निशाने पर लिया था और यूपीए सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था। ऐसे में प्रशिक्षण शिविर के दौरान शाह के इस बयान के जवाब में केन्द्र सरकार की नाकामियों को लोगों तक पहुंचाने का टास्क दिया जा सकता है।
जिन विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है, वहां की सभी सीटों में कांग्रेस के ही विधायक काबिज है और सूबे के मंत्रियों की भी विधानसभा सीट है। इसलिए इन इलाकों में कांग्रेस के लिए चुनौती और ज्यादा है क्योंकि बीजेपी के पास इन क्षेत्रों में खोने के लिए कुछ नहीं है जबकि सभी सीटों के लिए जोर आजमाइश जारी है और अमित शाह के दौरे को भी इसी से जोड़कर देखा जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक प्रशिक्षण शिविर में विधानसभा चुनाव से जुड़े विभिन्न पहलुओं, विषयों पर विशेषज्ञ प्रशिक्षण देंगे। शिविर में उस विधानसभा में निवासरत प्रदेश, जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, सेक्टर जोन के कमेटी के अध्यक्ष, प्रभारी नगरीय-निकाय और जिला, जनपद पंचायत के निर्वाचित जनप्रतिनिधिगण, कृषि उपज मंडी, सहकारी समिति के पदाधिकारीगण भाग लेंगे।
शिविर का शेड्यूल
26 जून को डौण्डीलोहारा, दुर्ग ग्रामीण, भिलाई नगर, नवागढ़, कवर्धा, अभनपुर।
27 जून को साजा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, डोगरगांव, खुज्जी, मोहला मानपुर।
28 जून को संजारी बालोद, गुण्डरदेही, दुर्ग शहर, अहिवारा, बेमेतरा, पंडरिया।
विधानसभा क्षेत्र और मौजूदा विधायक
डौण्डीलोहारा – मंत्री अनिला भेंडिया, दुर्ग ग्रामीण – मंत्री ताम्रध्वज साहू, भिलाई नगर – देवेन्द्र यादव, नवागढ़ – गुरूदयाल सिंह बंजारे, कवर्धा – मंत्री मो अकबर, अभनपुर (रायपुर जिला) – धनेन्द्र साहू
साजा – मंत्री रविन्द्र चौबे, खैरागढ़ – यशोदा वर्मा, डोंगरगढ़ – भुनेश्वर बघेल, डोंगरगांव – दलेश्वर साहू, खुज्जी – छन्नी साहू, मोहला-मानपुर – इंद्रशाह मंडावी
संजारी बालोद – संगीता सिन्हा, गुण्डरदेही – कुंवरसिंह निषाद, दुर्ग शहर – अरुण वोरा, अहिवारा – मंत्री गुरु रुद्र कुमार, बेमेतरा -आशीष छाबड़ा, पंडरिया – ममता चंद्राकर
दुर्ग कांग्रेस का गढ़
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत छत्तीसगढ़ के 6 मंत्री दुर्ग संभाग से ही आते हैं, ऐसे में अमित शाह के इस दौरे के मायने और दुर्ग को साधने की कवायद को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा था कि दुर्ग हमारा गढ़ है, कांग्रेस का हमेशा से वहां गढ़ रहा है भले ही बीच में थोड़ी कमजोर हुई थी लेकिन हमारा दुर्ग कांग्रेस का रहा है।