अमित शाह के दुर्ग दौरे के बीच युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने काला झंडा दिखाकर कहा GO BACK AMIT SHAH, जानिए क्यों
दुर्ग – केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दुर्ग आगमन को लेकर दुर्ग ग्रामीण विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष जयंत देशमुख के नेतृत्व में युवा कांग्रेसियों ने जेल तिराहा चौक पर विरोध प्रदर्शन कर काले झंडे दिखाए। युवा कांग्रेसी जेल तिराहा सुवा चौक पर इकट्ठा होकर नारेबाजी करने लगे अमित शाह वापस जाओ के नारे लगाने लगे और सभा स्थल की ओर बढ़ने लगे जिसे वहां मौजूद पुलिस प्रशासन चौक पर ही रोका जिसके बाद पुलिस और युवा कांग्रेसियों में धक्का-मुक्की होने लगा लेकिन कुछ ही देर बाद पुलिस प्रशासन ने युवा कांग्रेसियों को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें बस में बैठा कर फुलगांव थाना ले जाया गया।
प्रदर्शन मे दुर्ग ग्रामीण युवा अध्यक्ष जयंत देशमुख, शहर युवा अध्यक्ष आयुष शर्मा,आकाश मजूमदार ,अहमद चौहान, विक्रांत ताम्रकार, अनूप वर्मा सौगात गुप्ता, दीप सारस्वत, रतनदीप कसार,खुमान निषाद, यशवंत देशमुख, सत्य प्रकाश कौशिकजिला महासचिव कैलाश देवागन,अंकित साहू राहुल राजपूत महासचिव राजा उपाध्यक्ष सतीश रजक महासचिव गोल्डी उपाध्यक्ष अनिल सोनी यस बाकलीवाल, राहुल राजपूत ऋषभ,अमूल जैन, शिशिर कांत कसार,दीपक जैन, चंद्रमोहन गभने, लोकेंद्र रामा वर्मा , रोहित राव गायकवाड़,अनिल कुमार,पुष्पेंद्र साही व युवा कार्यकर्ता उपस्थित थे।