छत्तीसगढ़दुर्गदुर्ग-भिलाई विशेष
पूरई के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला से मध्यान भोजन के लिए रखा 23 कट्टा चावल चोरी, कैमरे में कैद हुई चोरी की हरकत….. देखे खबर

दुर्ग – पूरई के शासकीय माध्यमिक स्कुल में मध्यान भोजन के लिए रखा गया 20 कट्टा (10 किवंटल ) चावल चोरी हो गया है, सीसी टीवी कैमरे में चोरो की फोटो एवं चोरी करने की वारदात दिख रही है, उतई थाने में प्रधान पाठक पूर्णिमा खोब्रागढ़े एवं ग्राम पंचायत पुरई की उप सरपंच शीतला ठाकुर ने लिखित शिकायत की है.