अभी जिंदा है विधायक विद्या रतन भसीन ! निधन की खबर निकली, फेक डॉक्टर ने कहा हालत अभी नाजुक… जाने क्या है पूरा माजरा
भिलाई। कुछ देर पहले वैशाली नगर विधायक विद्या रतन भसीन के निधन की खबर सामने आई थी। पर अब बताया जा रहा है की उनका निधन नहीं हुआ है, विधायक भसीन की हालत इस समय क्रिटिकल बनी हुई है। उन्हें वेंटिलेटर पर उन्हें रखा गया है।
अस्पताल प्रबंधन ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन
रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल रायपुर के चिकित्सक मोहम्मद इमरान के अनुसार उनकी हालत क्रिटिकल है उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। उनके संबंध में सोशल मीडिया में जो भी चल रहा है बिल्कुल गलत है।
उनके निधन की बात सोशल मीडिया में वायरल हुआ है, वह अभी तक गलत है। चिकित्सकों के अनुसार उनकी हालत क्रिटिकल है उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। फिलहाल संध्या के समय जारी बुलेटिन में चिकित्सकों ने उनकी हालत क्रिटिकल बताया है। बता दे की सीएम बघेल ने भी उनके मौत पर ट्वीट कर दुःख जाता था। पर अभी-अभी सीएम ने ट्वीट विधायक भसीन को लेकर ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है की –
सीएम भूपेश ने किया ट्वीट
अभी पता चला है कि श्री विद्यारतन भसीन जी की हालत काफी नाजुक है। वरिष्ठ चिकित्सकों की देखरेख में इलाज जारी है। ईश्वर उनको लंबी उम्र दे, ऐसी हम सब कामना करते हैं।