दुर्ग
हिन्दू युवा मंच द्वारा सावन माह के पावन पर्व पर भगवान शिव जी का जलाभिषेक कर महाआरती किया.
हिन्दू युवा मंच द्वारा सावन माह के पावन पर्व पर 8 अगस्त दिन सोमवार को संगठन के कार्यकर्ता देवो के देव महादेव को जलाभिषेक करने सैकड़ो के संख्या मे एकत्रित होकर आमनेर नदी तुमाखुर्द घाट से स्नान पूजन करने पश्चात कांवड़ पर जल भर कर मुख्य मार्ग बोरी – लिटिया , अरसी होते हुये शिवधाम शिवकोकडी तक पैदल यात्रा कर पहुँचने के बाद भगवान शिव जी का जलाभिषेक कर महाआरती किया गया पूजन पश्चात महाप्रसादी वितरण किया गया इस कार्यक्रम में संगठन के कार्यकर्ता एवं सभी सनातनी बंधुजन सैकड़ो की संख्या में सम्मिलित हुये ।