छत्तीसगढ़
स्वतंत्रता दिवस पर इस साल भी स्कूली बच्चे कार्यक्रम में नहीं होंगे शामिल, शासकीय भवनों व ऐतिहासिक स्थानों पर फहराया जायगा राष्ट्रीय ध्वज.
रायपुर | अगस्त के आते ही त्योहारों की शुरुआत हो जाती है, ऐसे में त्योहारों के चलते बच्चों के स्कूल में छुट्टियाँ पड़ जाती है. वहीं इस बार भी सरकार ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्वतंत्रता दिवस पर स्कूली बच्चों के कार्यक्रम पर रोक लग गयी है.
वहीं कोरोना महामारी के चलते पिछले 2 सालों से स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों को नहीं बुलाया जा रहा था. सामान्य प्रशासन विभाग ने स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजन के संबंध में दिशा निर्देश जारी किए गए है. सभी शासकीय भवनों व ऐतिहासिक स्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायगा.