खास खबरछत्तीसगढ़दुर्गदुर्ग-भिलाई विशेष
सरपंच और सचिव ने किया तिरंगे झंडे का अपमान, बजरंदलों ने किया घेराव! पढ़े आगे की पूरी ख़बर
भिलाई- सरपंच और सचिव के द्वारा तिरंगे झंडे का अपमान करने का मामला सामने आया है। इसके विरोध में छत्तीसगढ़ बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने 13 मई को थाने का घेराव कर विभाग सह संयोजक कुशल तिवारी ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शनकारियों ने देश द्रोह के तहत कार्रवाई की मांग की। मामला दुर्ग जिले के नंदिनी थाना क्षेत्र का है।
छत्तीसगढ़ बजरंग दल के विभाग संयोजक रवि निगम ने बताया कि ग्राम मेडेसरा के ग्राम पंचायत में 1 तारिक को सरपंच के बेटे के द्वारा तिरंगे झंडे का अपमान किया गया है। इस घटना की जानकारी बजरंगदल को मिली और मामले को संज्ञान में लेकर थाने का घेराव किया गया। धारा 124 ए के तहत देश द्रोह का धारा लगाने की मांग की गई। सीएसपी संजय पोद्दार द्वारा जांच के बाद कार्रवाई की बात कही गई है।