दुर्गबीजेपी

सडक दुर्घटनाओं में हो रही मौतों के लिए जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अमला जिम्मेदार: जीतेन्द्र वर्मा

दुर्ग। लगातार सड़क दुर्घटनाओं में हो रहे लोगों की मौत पर जिला भाजपा अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा ने जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा दुर्ग शहर एवं दुर्ग ग्रामीण की सड़कें गड्ढो में तब्दील हो गई है जिसके चलते केलाबाड़ी निवासी 13 वर्षीय मान्या देशलहरा पिता सपन कुमार देशलहरा एवं उतई निवासी 31 वर्षीय मंजू महोबे पति सुरेंद्र महोबे मौत के मुंह में समा गई।

इसके लिए दुर्ग शहर विधायक अरुण वोरा महापौर धीरज बाकलीवाल सड़क मंत्री ताम्रध्वज साहू सहित प्रशासनिक अमला पूरी तरह जिम्मेदार है। तीनों जनप्रतिनिधियों की लापरवाही इस कदर बढ़ गई है गड्ढो में तब्दील सड़को में बारिश के कारण पानी भर गया जिसके चलते सड़क दुर्घटनाओं में मौत का सिलसिला जारी है।

श्री वर्मा ने विधायक महापौर एवं सड़क मंत्री ताम्रध्वज साहू की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि दुर्ग शहर एवं दुर्ग ग्रामीण अंचल की सड़कों की दुर्दशा के कारण भाई बहन के के पवित्र बन्धन रक्षाबंधन त्योहार के एक दिन पूर्व पोटिया चौक में 13 वर्षीय मासूम बच्ची एवं उतई निवासी एक नवयुवती मौत के मुंह में समा गई और उनके घरों में मातम छा गया है।

इसके बावजूद तीनो जनप्रतिनिधियों के कानों में जूं नही रेंग रही है। इन दोनों दर्दनाक हादसो के लिए लोक निर्माण विभाग और नगर निगम का प्रशाशनिक अमला पूरी तरह जिम्मेदार है। श्री वर्मा ने लोक निर्माण विभाग मंत्री ताम्रध्वज साहू की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए कहा है कि बड़ी अजीब विडम्बना है कि लोक निर्माण विभाग मंत्री ताम्रध्वज साहू भी दुर्ग शहर से ताल्लुक रखते है और उनका विधानसभा क्षेत्र दुर्ग ग्रामीण है लेकिन सड़को की हालत इतनी जर्जर हो गई है वह गड्ढो में तब्दील हो गया है जिसमे बारिश का पानी भर गया है जिसके चलते सड़क दुर्घटनाओं में भारी इजाफा हो रहा है।

लेकिन इन दोनों सड़क हादसों के लिए जिम्मेदार सड़क मंत्री ताम्रध्वज साहू दुर्ग शहर विधायक अरुण वोरा एवं दुर्ग शहर के प्रथम नागरिक धीरज बाकलीवाल ने मौन व्रत का रुख अख्तियार कर लिया है। हालाकि यह समय राजनीति करने का नही है लेकिन सड़क दुर्घटनाओं में असमय मौत के मुंह में जा रहे लोगों के परिजनों की पीड़ा बड़ी दुखदाई है और हमारा मन मस्तिष्क दर्द से सिंहर उठता है।

आज दुर्ग शहर और दुर्ग ग्रामीण की यातायात व्यवस्था इतनी लचर है जिन सड़को पर भारी वाहनों की जाने की मनाही है वहां पर बड़ी गाड़ियां बेतरतीब दौड़ रही है। लेकिन जनप्रतिनिधियों का मौन धारण करना उनके घोर लापरवाही को उजागर कर रहा है। विधायक अरुण वोरा महापौर धीरज बाकलीवाल एवं सड़क मंत्री ताम्रध्वज साहू बड़े बड़े बड़े होर्डिगों में फ्लेक्स लगवाकर झूठे विकास कार्यो की दुहाई देकर फोटो छपवाने में मदमस्त है।

श्री वर्मा ने कहा कि गड्ढो में तब्दील सड़क में पानी भरने के लिए पूरी तरह लोक निर्माण विभाग और नगर निगम के अधिकारी जिम्मेदार है उनके ऊपर कठोर कार्रवाई होना चाहिए।अगर जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों की कार्यशैली में कोई बदलाव नहीं आता है तो आने वाले समय में उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी जवाबदारी शाशन प्रशासन की होगी।

The Samachaar

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button