दुर्ग – इस वक्त कि दुखत खबर यह निकल कर आई है कि दुर्ग के शिवनाथ नदी मे अधेड़ कि डुबाने से हुई मौत। जानकारी के अनुसार राजीव नगर के निवासी भूपेंद्र कुमार यादव पिता माखन यादव (55 वर्ष ) शिवनाथ नदी गए थे, तभी भूपेंद्र कुमार यादव उस नदी मे डूब गया , इसकी जानकारी तुरंत एसडीआरएफ कि टीम को दी गई।
फिर तत्काल उसकी टीम रावना हुई। टीम पहुँच कर उस उस डूब रहे बच्चे को ढूंढना चालू कर दिया। डिप डाइविंग अनुभवी जवान ने इन्द्रपाल यादव , राजकुमार यादव कड़ी मेहनत कर शव को बाहर निकाल कर पुलिस के सुपुर्द किया। टीम मे प्रभारी ईश्वर खारे , विनय यादव , गोपी पाटिल , राजू महानन्द , दिनेश चन्द्राकर , ओंकार आशीष सिन्हा , चन्द्रप्रकाश , हबीब खान आदि शामिल थे।