दुर्ग – विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने पीला अक्षत लेकर सभी बजरंग दल निरंतर सेवा सुरक्षा संस्कार को लेकर कार्य करती रही है, इसी उद्देश्य से लेकर आज मतदाता जागरण का कार्य किया गया गांधी चौक दुर्ग से विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के द्वारा पीला अक्षत लेकर सभी मतदाताओं से आग्रह किया गया, आप देश हित मे राष्ट्र हित में 100% मतदान करें
विश्व हिंदू परिषद कार्य अध्यक्ष पारस जंघेल , व्हीप उपाध्यक्ष ठाकुर निहाल, महेश यादव, प्रमोद बाग, जिला सह मंत्री विजय दुबे,जिला सह संयोजक टिक्कू निषाद, खेमलाल सेन
उक्त कार्यक्रम:– नगर सह संयोजक बलदाऊ साहू के नेतृत्व में मतदान जागरूकता अक्षत का निमंत्रण बांटा गया एवं जनता में मतदान करने का निवेदन किया गया इस कार्यक्रम में नगर उपाध्यक्ष रोशन गुप्ता ,ग्रामीण सह संयोजक मिलाप पारकर, कमलेश मलापुरे, चमन कुंभकार, गौरव जैन, किशन, निकेश, राज साहू, पर्वत साहू,उमाशंकर, सूरज निषाद, अभिजीत,तरुण,रोहित टांडेकर, शुभम खरोले, डोमन सोनकर, करतार सींग, हनी शर्मा, सविन चौड़े,डिस्को, यशवंत साहू, यशवंत चक्रधारी, जितेन्द्र चक्रधारी,अमित, डोमेंद्र साहू,जीतू,राहुल साहू, तरुण तेंदुलकर, संदीप साहू, लक्की चक्रधारी, अंकित साहू, गोविन्द कसेर, भानु कुंभकार, बिट्टू सिन्हा, गौरव विश्वकर्मा, दीपक साहू, तरेन्द्र साहू, जीतू गुप्ता,अरुण,रोशन गुप्ता,ओमप्रकाश यादव, टिकेश देवांगन, कृष्णा कुंभकार, रोहित कुंभकार,सचिन साहू,प्रवीण ढीमर, राहुल साहू,संदीप साहू,पप्पू साहू, तोरण ढीमर, रवि साहू,युवराज पटेल,आर्यन गुप्ता, रोशन,डोमन, चिंटू शर्मा, पप्पू ताम्रकार, मोनू यादव, नीरज कुंभकार, विजय ठाकुर, टोकेश निषाद, हरि ठाकुर, ऋषि ठाकुर!