छत्तीसगढ़दुर्गदुर्ग नगर निगमदुर्ग-भिलाई विशेष

विधायक, महापौर व जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा हरी झंडी दिखाकर पौधा वितरण वाहन किया रवाना…

-आज से तुंहर द्वार अभियान, एक माह तक घर पहुँचकर दिए जाएंगे पौधे
-प्रतिव्यक्ति अधिकतम 10 पौधे निःशुल्क, पौधे प्राप्त करने हेतु वनमण्डल के दूरभाष करें अभी कॉल
दुर्ग। शहर के वातावरण को स्वच्छ एवं शुद्ध पर्यावरण के लिए छत्तीसगढ़ शासन वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की महती योजना पौधा तुहर दुआर गुरुवार सुबह 10 बजे वनमण्डल कार्यालय दुर्ग में शुभारंभ किया । इस अवसर पर शहर के विधायक अरुण वोरा, महापौर धीरज बाकलीवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा यादव, कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा,नगर निगम भिलाई के कमिशनर रोहित व्यास,वनमण्डलाधिकारी शशिकुमार,उप वन मण्डलाधिकारी,सुश्री मोना महेश्वरी,एमआईसी सदस्य जयश्री जोशी,एल्डरमेन राजेश शर्मा,कृष्ण देवांगन,मनीष यादव, परिक्षेत्र अधिकारी दुर्ग एवं दुर्ग वनमण्डल के अलावा वृत्त कार्यालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। इस अवसर पर शहर विधायक अरुण वोरा,महापौर धीरज बाकलीवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा यादव द्वारा हरी झंडी दिखाकर इस योजना का शुभारंभ कर पौधा वितरण वाहन को रवाना किया गया। इस अवसर पर वनमण्डल कार्यालय के परिसर में दुर्ग जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा यादव, कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा, भिलाई आयुक्त रोहित व्यास द्वारा पौधा रोपण किया गया। दुर्ग वन वृत्त के मुख्य वन संरक्षक बी.पी. सिंह द्वारा इस अवसर पर क्यू. आर. कोड के माध्यम से निशुल्क पौधा प्राप्त करने हेतु ऑनलाईन प्रणाली का शुभारंभ किया गया।पौधा तुहर दुआर 2023 योजना  06 जुलाई से 05.अगस्त 2023 तक संचालित होगी। इसके अंतर्गत बांस, कटहल, महुआ, अर्जुन (कहुआ), जामुन, अमरूद, करंज, बहेड़ा, नीम, आंवला, कचनार, ईमली, कुसुम, सीताफल एवं अन्य प्रजातियों के प्रति व्यक्ति अधिकतम 10 पौधे निःशुल्क प्रदान किये जायेंगे। योजना अंतर्गत पौधे  प्राप्त करने हेतु कोई भी व्यक्ति वनमण्डल के दूरभाष क्रमांक07882327531 में कार्यालयीन समय में कॉल कर, क्यू आर कोड को स्कैन कर, दुर्ग वनमण्डल की वेबसाईटwww.krishnkunjdurg.com के माध्यम से आवेदन कर संबंधित क्षेत्र के नर्सरी में कॉल कर एवं पौधा वितरण वाहन द्वारा सीधे पौधे प्राप्त किये जा सकते हैं।

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button