पुलगांव हादसा

रायपुर निवासी निशांत भंसाली (32 वर्ष) के रूप मे हुई शिवनाथ में बही कार में मिले शव की पहचान l कार में केवल एक युवक ही सवार था l

दुर्ग। पुलगांव के पुराने छोटे पुल से उफनती शिवनाथ नदी में बही कार तीसरे दिन नदी के अंदर मिल गई है। पुलगांव के पुराने छोटे पुल से उफनती शिवनाथ नदी में बही कार तीसरे दिन नदी के अंदर मिल गई है। कार रायपुर की बताई गई है, इस कार में केवल एक युवक ही सवार था। परिजनों ने शिवनाथ नदी छोटे पुल पहुंचकर शिनाख्त की है। बचाव टीम ने रस्सी से बांधकर कार क्रमांक सीजी 04 एल डब्लू 1177 को बाहर निकाल दिया है। कार के अंदर रायपुर निवासी निशांत भंसाली (32 वर्ष) पिता मनोहर लाल भंसाली अरिहंत टायर्स रायपुर/ डौंडीलोहारा की लाश मिली है।

 

गौरतलब हो कि रविवार को देर रात घटना के समय यहां मौजूद एक व्यक्ति ने बताया था कि एक कार को उसने नदी में गिरते देखा था। उसमें 4 से 5 लोग भी सवार थे। रविवार रात घटना समय से 2 घंटे पहले दुर्ग टोल प्लाजा से करीब 78 कार व गाड़ियां दुर्ग की तरफ पार हुई थीं, इसमें से आधी गाड़ियां रायपुर टोल से आगे निकल गईं हैं, शेष गाड़ियों का पता लगाने के लिए उनके मालिकों को फोन करके पता किया जा रहा है। पुल पर लगे बेरीकेड्स खोलकर जबरन छोटे पुल पर प्रवेश क्या नदी में खुदकुशी करने के उद्देश्य से किया गया? इस सवाल का जवाब कोई भी नहीं दे पा रहा है।

 

इस मामले में दुर्ग पुलिस बड़े नेशनल क्राइम के एंगल से भी जांच कर रही है। दुर्ग एसपी डॉ. पल्लव का कहना है कि यह भी हो सकता है कि गाड़ी में कोई बड़ा क्राइम किया गया हो। गाड़ी में अपराध से जुड़े सबूत या दस्तावेज हों, जिन्हें मिटाने के लिए गाड़ी को गिराया गया है। पुलिस इसकी जांच कर रही है।

 

विदित हो कि रायपुर से एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम मिलकर तीसरे दिन अपनी तलाश जारी रखे है। पुलिस भी इस मामले में हर एंगल जांच कर रही है। दुर्ग व आसपास के जिलों में गाड़ी चोरी, लोगों की मिसिंग रिपोर्ट और हर एक आपराधिक घटनाओं की जांच पड़ताल की जा रही है लेकिन अभी तक कोई ठोस साक्ष्य नहीं मिला है।

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button