Uncategorized

राजीव युवा मितान क्लब ग्राम पंचायत भैसातरा द्वारा हरेली तिहार पर हरियाली महोत्सव खेलकूद एवं वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया |

हरेली तिहार के अवसर पर राजीव युवा मितान क्लब ग्राम पंचायत भैसातरा के सदस्यों द्वारा खेलकूद एवं पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया | जिसमे ग्राम भैसातरा के शासकीय स्कूल प्रांगण में खेलकूद एवं वृक्ष लगाया गया एवं हमेशा उनका संरक्षण की जिम्मेदारी ली गई है।

छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार पर्यावरण संरक्षण हेतु युवा मितान क्लब के सदस्यों ने जिम्मेदारी से पौधारोपण किया एवं गांव को प्लास्टिक मुक्त करने हेतु बिखरे हुए प्लास्टिक को एकत्रित कर किया गया। इस कार्यक्रम में खेलकूद के महत्व को एवं वृक्षों के महत्व को ग्राम वासियों एवं छात्र छात्राओं को समझाया गया. इसके बाद प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन का कार्यक्रम रखा गया.

कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच प्रतिनिधि आशीष वर्मा, विशिस्ट अतिथि श्री कुम्भलाल वर्मा, अन्य अतिथि किसुन साहू,रामगुलाल वर्मा,इतवारी राम वर्मा,श्री पूरण लाल वर्मा उप सरपंच,समिति अध्यक्ष नंदकिशोर वर्मा,उपाध्यक्ष गोमती वर्मा गोविंदा वर्मा,कोषाध्यक्ष  कुशध्वज वर्मा,सचिव अमन लाल वर्मा,सयुक्त सचिव मुकेश कुमार वर्मा, सदस्य आरती धनिका सीमा धनेश्वरी श्रिया वर्षा,जीतेन्द्र,अजय खिलेंद्र दलेश्वर ओमप्रकाश पप्पू चुन्नू धनेश्वर दुर्गेश हिमांशु पमेंद्र अमित वर्मा भोज प्रताप उपस्थित थे।

The Samachaar

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button