दुर्ग-भिलाई विशेष
रस्तोगी कॉलेज मामले में जानिए कॉलेज मैनेजमेंट का पक्ष |
भिलाई। रस्तोगी एजुकेशन सोसायटी द्वारा स्मृति नगर भिलाई स्थित वेद हॉस्टल में डीडीयूजीकेवाई स्किल ट्रेनिंग कोर्स की पढ़ाई करने आए छात्राओं की तबीयत बिगड़ने के मामले में रस्तोगी कॉलेज मैनेजमेंट का क्या कहना है आइए जाने.
[ रस्तोगी एजुकेशन सोसायटी द्वारा स्मृति नगर भिलाई स्थित वेद हॉस्टल में डीडीयूजीकेवाई स्किल ट्रेनिंग कोर्स में बच्चों के ठहरने की व्यवस्था की गई है: कॉलेज मैनेजमेंट ] [ मॉडल टाउन भिलाई में संचालित मेस में भोजन तैयार करके वेद हॉस्टल एवं अन्य तीन हॉस्टल के बच्चों के लिए भोजन व्यवस्था की जाती है: कॉलेज मैनेजमेंट ] [ दिनांक 29 जुलाई को वेद हॉस्टल के 5-6 बच्चों को उल्टी दस्त की शिकायत होने पर उन्हें स्मृतिनगर स्थित हाईटेक हॉस्पिटल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है: कॉलेज मैनेजमेंट ] [ 30 व 31 जुलाई को और 40 बच्चों को भी उल्टी दस्त की शिकायत होने पर उन्हें भी उपचार के लिए हाईटेक हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है: कॉलेज मैनेजमेंट ] [ जहां बच्चों का उपचार जारी है। एवं 10-12 बच्चे ठीक होकर वापस हॉस्टल आ गए है: कॉलेज मैनेजमेंट ] [ एक अन्य लड़की कामिनी को बुखार की शिकायत होने पर दि. 29 जुलाई को उसके परिवार वाले आवेदन देकर अपने घर ले गए थे: कॉलेज मैनेजमेंट ] [ बाद में पता चला कि 31 जुलाई रात को तबीयत खराब होने पर राजनांदगांव हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां उपचार के दौरान कामिनी की मृत्यु हो गई: कॉलेज मैनेजमेंट ] [ प्रबंधन द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य खराब होने पर तत्काल उपचार के लिए समूचित व्यवस्था की गई है: कॉलेज मैनेजमेंट ] [ प्रबंधन द्वारा लापरवाही नहीं की गई है: कॉलेज मैनेजमेंट ] [ कॉलेज मैनेजमेंट की ओर से श्रीनी नायर, जनरल मैनेजर, डीडीयूजीकेवाई स्किल ट्रेनिंग ने अपनी बातें रखी है ]