देश-दुनिया

मैगी खाने से अकाउंटेंट की दर्दनाक मौत, परिजन सदमें में, मामले की जाँच में जुटी पुलिस

इंदौर- इंदौर के एमआईजी में रहने वाले निजी कंपनी के अकाउंटेंट की संदिग्ध परिस्थितयों में मौत हो गई। बताया जाता है कि उन्होंने मैगी खाई बाद में थूली और कड़ी खा ली। रात में करीब 11 बजे उनकी तबीयत बिगड़ी उपचार के लिये उन्हें अस्पताल भेजा गया। लेकिन यहां उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है। एमआईजी पुलिस के मुताबिक विजय (32) पुत्र कालूराम पांचाल निवासी शिव शक्ति नगर की एमवाय अस्पताल में गुरुवार रात मौत हो गई। बहन सीमा ने बताया कि विजय पीथमपुर की कंपनी में अकाउंटेंट हैं। रात में अचानक उन्हें उल्टियां होने लगी। इसके बाद किराएदार के ऑटो रिक्शा से एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां से वे डॉक्टरों के पास पैदल चलकर हुए गए। इस बीच उन्हें अचानक चक्कर आए कि उनसे चला नहीं गया। वे रास्ते में ही लेट गए। कुछ देर बाद डॉक्टरों ने चेकअप किया और उन्हें मृत घोषित कर दिया।

बहन सीमा ने बताया कि विजय पीथमपुर में जाॅब करते हैं। रात में खाने में उन्होंने मैगी खाई थी। इसके बाद थूली ओर कड़ी भी खाई। कुछ देर बाद बोले कि उन्हें अचानक घबराहट और बेचैनी हो रही है। इसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ती गई। विजय के परिवार में उनकी एक बेटी और पत्नी चेतना के अलावा एक छोटा भाई और माता-पिता हैं। विजय मूल रूप से रतलाम के रहने वाले हैं। इंदौर के लसूड़िया इलाके में रहने वाली एक महिला की जहर खाने से मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक महिला का नाम राधा पति स्व. महेश सोलंकी निवासी निरंजनपुर है। गुरुवार शाम महिला ने जहर खा लिया। उसे उपचार के लिये एमवाय अस्पताल ले जाया गया। यहां उसकी मौत हो गई। बेटे ललित ने बताया कि उनके पिता की 2017 में मौत हो चुकी है। कुछ समय पहले उन्होंने मकान के निर्माण के लिये कर्ज लिया था। मां हमेशा तनाव में रहती रहने लगी। वहीं पिता को लेकर भी वह डिप्रेशन में रहती थी। पुलिस के मुताबिक अभी परिवार के बयान नहीं हो पाए हैं। मामले में जांच जारी है।

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button