छत्तीसगढ़जिलेवार ख़बरेंदुर्गदुर्ग-भिलाई विशेष
भिलाई वार्ड 35 के हनुमान जी के मंदिर से निकली कलश यात्रा!

भिलाई – वार्ड 35 में शनिवार को नवनिर्मित हनुमान मंदिर में कलश यात्रा का आयोजन किया गया। इसमें विशेष रूप से जोन 3 के जोन अध्यक्ष व वार्ड 34 के पार्षद जालंधर सिंह, पार्षद संतोष मौर्य, पार्षद शैलजा राजू, शिव महाराज, अनुराग, मंजीत वर्मा, इन्दु कौर, शांता जंघेल, दीपक, अनिता श्रीवास्तव, रश्मी साहू, दिलीप, राजू, बंटी यादव समेत अन्य शामिल हुए। पूरा वार्ड हनुमानजी की भक्ति में डूबा रहा। इस कार्यक्रम में जालंधर सिंह, पार्षद सैलजा राजू, अनुराग महाराज, मंजीत समेत आशादीप कॉलोनी के लोग हैं।