भिलाई खुर्सीपार में हुई हत्या के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार
भिलाई। शुक्रवार रात कुछ नशेड़ी लड़कों ने एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है वहीं दूसरे आरोपियों की तलाश जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार गौतम नगर निवासी मलकीत सिंह उम्र 35 वर्ष अपने दोस्तों के साथ खुर्सीपार स्थित आईटीआई मैदान में बैठा हुआ था। इस दौरान आपसी विवाद में दो गुटों के बीच संघर्ष हो गई और मलकीत सिंह को बुरी तरह घायल कर दिया गया। 5 से 6 युवकों ने उसकी पिटाई की, फिर चाकू से वार कर दिया।सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने मलकीत को खुर्सीपार के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। गंभीर हालत को देखते हुए उसे रायपुर रेफर किया गया, लेकिन रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में उसने दम तोड़ दिया। मृतक गुरुद्वारा बेबे नानकी जी प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार कुलवंत सिंह का बेटा था। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसमें तरुण निषाद, शुभम् लहरे उर्फ बल्लू, तसव्वुर, फ़ैजल खान शामिल है।
घटना के के विरोध में सिख समुदाय के लोग बड़ी संख्या में खुर्सीपार थाने पहुंचे। उन्होंने आरोपियों की धरपकड़ की मांग को लेकर थाने का घेराव कर दिया। बढ़ते तनाव को देखते हुए एएसपी संजय ध्रुव और दूसरे थानों के बल भी वहां पहुंचे। पुलिस ने कार्रवाई शुरू की, लेकिन इससे पहले आरोपी युवक भाग निकले। हालांकि पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दूसरे आरोपियों की तलाश जारी है।