भारत vs इंग्लैंड दूसरा टी-20 LIVE:टीम इंडिया करेगी पहले बल्लेबाजी, कप्तान रोहित ने किए 4 बदलाव; जानिए प्लेइंग इलेवन
भारत और इंग्लैंड के बीच तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला बर्मिंघम में खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। टीम इंडिया ने प्लेइंग इलेवन में 4 बदलाव किए हैं। विराट कोहली, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा की वापसी हुई है। वहीं, अर्शदीप सिंह, दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल और ईशान किशन को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया गया है।
अगर आज कप्तान रोहित शर्मा मैच जीत जाते हैं तो लगातार 14 टी-20 मैच जीतने वाले वह दुनिया के पहले कप्तान बन जाएंगे।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह।
इंग्लैंड- जेसन रॉय, जोस बटलर (कप्तान), डेविड मलान, मोईन अली, लियाम लिविंगस्टोन, हैरी ब्रुक, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, टाइमल मिल्स, मैथ्यू पार्किंसन, डेविड विली और रिचर्ड ग्लीसन।