बोल बम कावड़ यात्रा समिति की बैठक सम्पन्न l 1अगस्त 2022 सोमवार को भव्य कांवर यात्रा महोत्सव टोला घाट शिव मंदिर में आयोजित किया जाएगा l
पाटन l पाटन बोल बम कावड़ यात्रा समिति पाटन क्षेत्र की आवश्यक बैठक महामाया मंदिर परिसर में सम्पन्न हुआ।विदित है कि बोल बम कावड़ यात्रा समिति पाटन क्षेत्र द्वारा 1अगस्त 2022सोमवार भव्य कांवर यात्रा महोत्सव टोला घाट शिव मंदिर में आयोजित किया गया है उक्त आयोजन को सफल बनाने हेतु बोल बम समिति ने पूरे पाटन क्षेत्र को 26जोन में बांट कर जोन प्रभारियों की नियुक्ति किया गया है। जोन प्रभारियों द्वारा जोन स्तर पर बैठक का क्रम लगातार जारी है इसी तारतम्य में पाटन जोन प्रभारी दामोदर चक्रधारी केशव बंछोर ने बैठक कर यात्रा के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा करते हुए प्रत्येक भक्त जनों तक आमंत्रण पत्र पहुंचा कर आमन्त्रित करने पर चर्चा हुई।
इस बैठक में विशेष रुप में योगेश भाले,सागर सोनी,केवल देवांगन,निशा सोनी,रानी बंछोर,जयप्रकाश साहू,मिलन देवांगन,वासु वर्मा,होरी वर्मा,भूपेन्द्र धुरंधर,महेश लहरी,कुलदीप वैष्णव सहित भक्त जन उपस्थित थे।