बेमेतरा : जिला न्यायालय बेमेतरा में विभिन्न पदों के लिए 13 अगस्त को होगा भर्ती परीक्षा,
- अभ्यर्थी जिला न्यायालय बेमेतरा के आधिकारिक वेबसाइट से कर सकते हैं प्रवेश पत्र डाउनलोड
बेमेतरा – कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश बेमेतरा की स्थापना हेतु शीघ्रलेखक (अंग्रेजी). शीघ्रलेखक (हिन्दी), सहायक ग्रेड-3 (निष्पादन लिपिक, सेल अमीन आदेशिका लेखक, जूनियर नायब नाजिर साक्ष्य लेखक, सहायक सांख्यिकीय लिपिक, प्रतिलिपिकार) के पद की सीधी भर्ती के संबंध में पात्र/प्राविधिक पात्र/अपात्र अभ्यर्थियों को 19 जुलाई 2023 से 28 जुलाई 2023 तक कार्यालयीन दिवसों में कार्यालयीन समय प्रातः 11:00 बजे से सायं 4:00 बजे तक दावा आपत्ति प्रस्तुत करने समय प्रदान किया गया था। उक्त तिथि में प्राप्त दावा आपत्ति का निराकरण किया गया है।
दावा आपत्ति निराकरण पश्चात उक्त पदों की प्रथम चरण की लिखित परीक्षा (सामान्य ज्ञान / सामान्य अध्ययन) 13 अगस्त 2023 को प्रातः 11:00 से 12:00 बजे को आयोजित की गई हैं। तत्संबंध में दावा आपत्ति निराकरण विवरण एवं पात्र अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र जिला न्यायालय बेमेतरा के अधिकारिक वेबसाईट https://districts.ecourts.gov.in/bemetaraमें अपलोड की गई है।