- हरेली तिहार के अवसर पर जिले में होगा शुभारंभ
बालोद – जिले में छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक 2023-24 का आयोजन हरेली त्यौहार के अवसर पर 17 जुलाई 2023 से किया जाएगा। जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में छत्तीसगढ़िया ओलपिंक के सफलतापूर्वक आयोजन हेतु जनपद पंचायतवार नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी की नियुक्ति की गई है। उन्होंने बताया कि जनपद पंचायत बालोद में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बालोद को नोडल अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत और विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
जनपद पंचायत गुरूर में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गुरूर को नोडल अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गुरूर और विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जनपद पंचायत गुण्डरदेही में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गुण्डरदेही को नोडल अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गुण्डरदेही और विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
जनपद पंचायत डौण्डी में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डौण्डीलोहारा को नोडल अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत डौण्डी और विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी डौण्डी को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जनपद पंचायत डौण्डीलोहारा में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डौण्डीलोहारा को नोडल अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत डौण्डीलोहारा और विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी डौण्डी को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जारी आदेश में कहा गया है कि उपरोक्त अधिकारी अपने वर्तमान दायित्वों के साथ-साथ छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक 2023-24 का नियमानुसार क्रियान्वयन किये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करेंगे।