बलात्कारीयो के साथ खड़ी है भाजपा – सीएम बघेल, भानुप्रतापपुर उपचुनाव में भाजपा प्रत्यासी को लेकर CM ने कही बड़ी बात।

रायपुर। भानुप्रतापपुर उपचुनाव में आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। भाजपा प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम को लेकर भूपेश बघेल ने कहा भाजपा बलात्कारी के साथ खड़ी हुई है। क्या किसी बलात्कारी को इस प्रकार से बचाना चाहिए या उसका सपोर्ट करना चाहिए ? यदि गलत है तो गलत है। उसे छुपाने की क्या जरूरत है उसे स्वीकार करना चाहिए कि हां हमसे गलती हुई।
क्योंकि उन्हीं की सरकार जब वहां थी तभी यह FIR हुई थी, अब उस गलती को बार-बार छुपाने की कोशिश कर दूसरी गलती कर रहे हैं फिर तीसरी गलती होगी। भाजपा नेता तो कह रहे थे कि आए और गिरफ्तार करके दिखाएं अब जब पुलिस आ गई है तो फिर हाय तोबा क्यों मचा रहे हैं, इतना जब दम भर रहे थे तो फिर आज क्यों षड्यंत्र की बात कर रहे हैं 15 साल की नाबालिक बच्चे के साथ यदि सामूहिक बलात्कार हुआ है पोस्को एक्ट लगा है तो उनकी सरकार से ही पूछना चाहिए कि इतना पहले कैसे षडयंत्र कर लिए थे।
वहीं भानुप्रतापपुर के सिंध समाज भवन में भारतीय जनता पार्टी का सभा रखा गया है जिसमे पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल सहित अन्य कई बड़े नेता मौजूद रहें। भवन के बाहर कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुर्दाबाद के नारे लगाए बता दे कि सुबह से ही बीजेपी प्रत्याशी ब्रम्हा नंद नेताम को गिरफ्तार करने के लिए झारखंड से 6 सदस्य की टीम कांकेर आई हुई है।



