बालोद जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया हैं. पत्नि ने गुस्से में अपने पति के गुप्तांग को काट दिया है. “ग्राम खेरथा बाजार का रहने वाला पुनीत राम सिन्हा (34 साल) मजदूरी काम करता है. दोपहर को वह घर में था. उसने सो रही अपनी पत्नी सरिता बाई से खाना मांगा, तो पत्नी ने गुस्से में खुद निकाल कर खाने के लिए कह दिया. जिस बात पर पति और पत्नि के बीच विवाद बढ़ा गया. पत्नी ने पति को खूब गालियां देनी शुरू कर दी. विवाद के दौरान पत्नी ने पति के गुप्तांग को दांतों से काट दिया, जिससे पति लहू लुहान हो गया.”
बता दें कि पति के गुप्तांग को काटने के बाद पत्नी मौके से भाग गई. इस घटना की सूचना पीड़ित पति ने दी. वह लहू लुहान हालत में थाने पहुंचा, जहां उसने लिखित शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपी पत्नी के खिलाफ डौंडी लोहारा थाना में धारा 294, 506, 323 के तहत केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने दोनों को बयान दर्ज करान के लिए थाना बुलाया है.