छत्तीसगढ़दुर्गदुर्ग पुलिस
नेवई में सत्ता खेलाते दो गिरफ्तार ! पढ़े ख़बर
भिलाई। नेवई थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सट्टा खिलाने वाले दो लोगों की पकड़ा है। पुलिस ने इनके कब्जे से 02 नग मोबाईल एवं सटटा पर्ची तथा नगदी रकम 7380 रुपए जब्त किया है।
दुर्ग :- पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एचएससीएल कालोनी स्टेशन मरोदा दुर्गा मंदिर के पास एवं गोर्वधन चौक नेवई के पास सटटा खिला रहे। मुखबिर की सूचना पर आरोपी लक्ष्मण सिंह पिता वीर सिंह ढीमर उम्र 40 साल निवासी गोवर्धन चौक नेवई और गौतम पाल पिता स्व सुशील पाल उम्र 51 साल निवासी एचएससीएल कालोनी स्टेशन मरोदा को पकड़ा गया । दोनो के विरूध्द पृथक पुथक अपराध क्रमांक 138/2024 धारा 06 छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 एवं अपराध क्रमांक 139/2024 धारा 06 छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत अपराध पंजीबध्द किया गया।उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद शुक्ला, सउनि सुरेन्द्र तारम प्रआर 1221 सूरज पाण्डेय, आरक्षक रवि बिसाई, चंदन भास्कर, का विशेष योगदान रहा।