Uncategorized

नंदनी रोड की शराब दुकान हटाए जाने को लेकर, 9 वें दिन भी आंदोलन जारी…. पार्षद संग सैकड़ों कार्यकर्ता एवं वार्डवासी रहे मौजूद….

नंदनी रोड की शराब दुकान हटाए जाने को लेकर आज 9 वें दिन भी आंदोलन जारी रहा.आज महिलाएं बच्चे और नंदनी रोड के व्यापारी सभी हांथो में तख्ती लिए नारे लगाते हुए गांधी गिरी की आंदोलनकारियों ने शराब दुकान में शराब लेने वाले लोगों को गुलाब का फूल देकर उन से निवेदन किया की शराब दुकान के कारण आसपास के रहवासी बहुत परेशान हैं.

 

बच्चों का स्कूल कॉलेज जाना दूभर हो गया है आए दिन महिलाओं का अपमान होता है छेड़खानी होती है यहां का व्यापार पूरी तरीके से खत्म हो गया है दुकानों में ग्राहक नहीं आ रहे हैं जिसके कारण दुकानदारों की स्थिति भी अत्यंत दयनीय हो गयी. हम लगातार 9 दिनों से इस शराब दुकान को यंहा से हटाने के लिए आंदोलन कर रहे हैं। आप जो लोग भी शराब दुकान से शराब ख़रीद रहे है । अगर संभव हो तो शराब पीना बंद कर दे ताकि आपके परिवार भी खुशाल हो और आप के पैसों की बर्बादी न हो और नही तो कम से कम हमारा समर्थन करने के लिए इस नंदनी रोड की शराब दुकान से शराब न खरीदें।

राजस्व कम होने से प्रशासन को मजबूर हो कर इस शराब दुकान को बंद करना होगा। गुलाब फूल लेते समय शराब खरीदने वाले शर्मिंदा होते दिखे आंदोलनकारियों ने बताया कि आज हमने गांधीगिरी करके शराब खरीदने वालों को फूल दिया है कल से शराब दुकान में शराब खरीदने वालों की दूर से फोटो ली जाएगी और उसका फ्लेक्स नंदी रोड में बड़े साइज में लगाया जाएगा कि इन को पहचानो अगर यह आपके घर के आस-पास रहते हैं तुम से निवेदन करो कि उस शराब दुकान से शराब ना ले पार्षद पीयूष मिश्रा के नेतृत्व में नौवें दिन भी आंदोलन जारी रहा.

आज सत्ताधारी लोगों के दबाव में पुलिस और नगर निगम भिलाई की टीम आंदोलन को दबाने के लिए फ्लेक्स और पंडाल को जप्त करने के उद्देश्य से यहां पहुंची जिनकी पार्षद पीयूष मिश्रा के साथ तीखी बहस हुई पार्षद पीयूष मिश्रा ने बोला हमारे यहां फ्लेक्स जो लगे हैं उसमें कोई भी आपत्तिजनक चीज नहीं है हमारा आंदोलन शांतिपूर्ण है नगर निगम भिलाई की टीम और पुलिस प्रशासन महिलाओं और स्थानीय लोगों की संख्या देखकर हिम्मत नहीं हुई कि वह कोई कार्यवाही करें और वह बैरंग वापस लौट गए पार्षद पीयूष मिश्रा ने कहा कि हमारे शांतिपूर्ण आंदोलन को दबाने का प्रयास अगर किया जाएगा तो हम पूरे शहर में वॉल पेंटिंग कराएंगे और मोहल्ले मोहल्ले में जनसभा लेकर इस शराब दुकान के काले कृत्य के पीछे कौन कौन है उसे उजागर करेंगे.

The Samachaar

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button