छत्तीसगढ़ पंथी के सृजनकर्ता कलाकार देवदास बंजारे की पुण्यतिथि पर सुरता देवदास बंजारे, लोक कलाकार सामाजिक समरसता सम्मेलन और सम्मान समारोह का आयोजन आज पंथी एवं साहित्य विकास समिति के द्वारा दुर्ग के सतनामी आश्रम में किया गया ।
छत्तीसगढ़ संस्कृति के सुप्रसिद्घ पंथी नर्तक एवं सतनामी संस्कृति सतनाम संदेश को विश्व पटल में प्रख्यात करने वाले देवदास बंजारे की पुण्यतिथि मनाई गई। आपको बताते चलें कि देवदास बंजारे प्रथम पंथी गायक हैं, जिन्होने पंथी गीत नृत्य को जन जन तक पहुंचाया। सतनामी समाज की संस्कृति को आगे बढ़ाने में उन्होंने अमूल्य योगदान दिया।