दुर्ग लोकसभा में इस बार 20 लाख 90 हजार 414 मतदाता चुनेंगे अपना सांसद,07 मई 2024 को होगी मतदान! आप भी अपने परिवार के साथ जाए और मतदान करे।
दुर्ग। लोकसभा चुनाव 2024 अंतर्गत संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 07 दुर्ग में तीसरे चरण में 07 मई 2024 दिन मंगलवार को मतदान होगा। 20 लाख 90 हजार 414 मतदाता चुनेंगे सांसद संसदीय क्षेत्र दुर्ग में 09 विधानसभा क्षेत्र (62 पाटन, 63 दुर्ग ग्रामीण, 64 दुर्ग शहर, 65 भिलाई नगर, 66 वैशाली नगर, 67 अहिवारा, 68 साजा, 69 बेमेतरा, 70 नवागढ़) शामिल है। मतदान केन्द्रों की संख्या 2223 है। सहायक मतदान केन्द्रों की संख्या 36 (29 जिला दुर्ग, 07 जिला बेमेतरा) है। लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत मतदाताओं की संख्या 2090414 है। जिसमें पुरूष 1042000 मतदाता, महिला 1048360 एवं अन्य 54 मतदाता है। आयु वर्ग के अनुसार मतदाताओं की संख्या 18 से 19 वर्ष के 56330, 20 से 29 वर्ष के 460852, 30 से 39 वर्ष के 620513, 40 से 49 वर्ष के 416849, 50 से 59 वर्ष के 294945, 60 से 69 वर्ष के 153535, 70 से 79 वर्ष के 68935 और 80 प्लस वर्ष के 18445 मतदाता है।
मतदान दलों को सामग्री वितरण/वापसी विधानसभा क्षेत्र 63 दुर्ग ग्रामीण एवं 67 अहिवारा के लिए शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज दुर्ग को मतदान सामग्री वितरण केन्द्र बनाया गया है। विधानसभा क्षेत्र 62 पाटन, 64 दुर्ग शहर 68 साजा (आंशिक), 69 बेमेतरा (आंशिक) के लिए मानस भवन दुर्ग को मतदान सामग्री वितरण केन्द्र बनाया गया है। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र 65 भिलाई नगर एवं 66 वैशाली नगर के लिए शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय दुर्ग (साईंस कॉलेज दुर्ग ) को मतदान सामग्री वितरण केन्द्र बनाया गया है। श्री शंकराचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज जुनवानी भिलाई में मतदान सामग्री वापसी, स्थल, मतगणना एवं स्ट्रांग रूम बनाया गया है। विधानसभा 68 साजा (आंशिक) तथा 69 बेमेमतरा (आंशिक) के क्रमश: 101 तथा 22 मतदान केन्द्रों की सामग्री का वितरण मानस भवन दुर्ग से किया जाएगा तथा वापसी श्री शंकराचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज जुनवानी में होने के उपरांत कृषि उपज मंडी बेमेतरा को भेजा जाएगा। जिसकी मतगणना जिला निर्वाचन अधिकारी बेमेतरा द्वारा की जाएगी।