खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग

अक्ती तिहार’ पर शादी की 69 वीं वर्षगांठ मना रहा पूर्व महापौर शंकरलाल ताम्रकार का परिवार! पढ़े आगे की पूरी ख़बर

दुर्ग- दुर्ग के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवम पूर्व महापौर शंकर लाल ताम्रकार आज अपनी शादी की 69 वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। आज अक्षय तृतीया के दिन ही दुलारी बाई के साथ उन्होंने सात पवित्र फेरे लिए थे। इसे हमारे छत्तीसगढ़ में ‘अक्ती तिहार’ कहते हैं। माना जाता है कि यह दिन साल का सर्वोत्तम मुहूर्त होता है।

आज 69 साल पूर्ण होने पर ताम्रकार परिवार अपने चार पीढ़ियों के साथ इस खुशी को अपने शुभचिंतकों के साथ सांझा कर रहे हैं।
सात दशक के लंबे वैवाहिक सफर के इस भावुक पड़ाव पर यह दंपत्ति परिवार के आपसी समन्वय, सहयोग, सद्भावना और अच्छे स्वास्थ्य के लिए अनुशासित दिनचर्या को इसका मंत्र बताते हुए अपनी चार पीढ़ियों के प्रति आभार जता रहा है।
आज सभी एक साथ मिलकर इस मधुर अवसर की  खुशी मना रहा है।
शंकरलाल ताम्रकार कांग्रेस के पुराने सिपाही हैं। महापौर रहने के दौरान विकास की उन्होंने दुर्ग शहर में आधारशिला रखी, उसे आज भी याद किया जाता है। अपनी धर्मपत्नी श्रीमती दुलारी ताम्रकार के साथ मिलकर श्री ताम्रकार ने एक खुशहाल परिवार की नीव रखी। उनकी चार पीढ़ियां खुशी के इस मौके पर एक साथ एकत्र होंगे। उम्र के 84 बरस पूर्ण कर चुके श्री ताम्रकार आज भी सार्वजनिक जीवन में सक्रियता बनाए रखना चाहते हैं। एक जनहितैषी जनप्रतिनिधि होने के नाते शहर की जनता ने भी ताम्रकार दंपत्ति को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की है।

The Samachaar

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button