दुर्ग: दुर्ग जिलें स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर क्षेत्र में अग्रणी बड़ी भूमिका का निभा रहे है। इस दौरान एस.आर. हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर चिखली दुर्ग द्वारा मंगल भवन अहिवारा में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन होगा। रविवार को दोपहर 12:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक मंगल भवन अहिवारा में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन होगा। एस. आर. हॉस्पिटल के चेयरमैन संजय तिवारी ने बताया कि नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में विभिन्न प्रकार की बीमारियों से जूझ रहे लोगों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया जायेगा। इस मौकें पर डॉक्टरो की टीम अपनी सेवाएं प्रदान करेगे। जिसमें जनरल मेडिसिन विभाग से डॉ सुशांत कांडे डॉ पवन देशमुख डॉ श्वेता रानी प्रसाद डाँ बी.आर. साहू डा0 एस पी केशरवानी डॉ धनेश जैन डॉ अनुपम लाल डॉ दीपक सिन्हा डॉ छाया भारती डॉ जे.एस भाटिया डॉ विश्वमित्र दयाल आदि रहेंगे।