कांग्रेसखास खबरछत्तीसगढ़दुर्गदुर्ग-भिलाई विशेष

दुर्ग नगर निगम का इस साल का बजट पिछली बार से 100 करोड़ से अधिक,482 करोड़ 50 लाख का अनुमानित बजट! पढ़े ख़बर

दुर्ग – मौजूदा वित्तीय वर्ष चुनावों में बीतेगा। पहले लोकसभा के चुनाव होंगे, इसके बाद नगरीय निकाय की तैयारी शुरू हो जाएगी। ऐसे में नगर निगम की मौजूदा सरकार को काम करने के लिए सिर्फ चार माह का समय मिलेगा। इसके बाद भी निगम प्रशासन द्वारा इस बार पिछली बार की तुलना में करीब 100 करोड़ रुपए ज्यादा का बजट पेश करने की तैयारी की जा रही है। ऐसे में इतने कम समय पर शहर सरकार इतनी भारी-भरकम बजट पर काम कैसे कर पाएगी इसे लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। खास बात यह है कि पिछली बजट के ही कई काम अब तक शुरू नहीं हो पाए है।

 

7 मार्च पेश होगा बजट – 

दुर्ग नगर निगम प्रशासन द्वारा आगामी वित्तीय वर्ष के लिए 7 मार्च को बजट पेश किया जाएगा। निगम प्रशासन द्वारा इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। निगम प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक इस बार का अनुमानित बजट 482 करोड 50 लाख 34 हजार का प्रस्तावित है। जबकि पिछले वर्ष 384.40 करोड़ का बजट पेश किया गया था। इस तरह इस वर्ष 100 करोड़ का ज्यादा बजट पेश किया जाएगा। निगम प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक बजट में इस बार कोई भी खास नया प्रस्ताव नहीं होगा। अधिकतर पुराने प्रस्ताव ही बजट में शामिल किए गए हैं। इन प्रस्तावों पर मौजूदा वित्तीय वर्ष में काम नहीं हो पाने के कारण वित्तीय भार बढ़ गया है।

तीन माह में नहीं मिली शासन से फूटी कौड़ी-

नगर निगम की माली स्थिति वैसे ही ठीक नहीं है। ऐसे में बजट में प्रस्तावित कार्यों के लिए राज्य सरकार से भारी भरकम फंड की दरकार होगी। संभवतः इसी उम्मीद से बजट में भारी भरकम राशि का प्रावधान किया गया है। सरकार सहायता के बिना जनहित के कार्यों को धरातल में उतारना मुश्किल होगा। इधर अब तक का अनुभव ठीक नहीं है। प्रदेश में सत्ता परिवर्तन को तीन माह हो गया है, लेकिन निगम को फूटी कौड़ी नहीं मिल पाई है। उल्टे पूर्ववर्ती सरकार द्वारा स्वीकृत 50 करोड़ रुपए भी होल्ड कर लिया गया है।

प्रस्ताव के लिए सिर्फ 11 पार्षदों ने दिखाई जागरुकता-

वर्तमान परिषद के अधिकांश पार्षदों ने बजट में शामिल करने के लिए प्रस्ताव नहीं दिया। सिर्फ 5 शहरी मंत्री व पक्ष-विपक्ष के 6 पार्षदों के अलावा पूर्व विधायक अरुण वोरा ने ही बजट के लिए सुझाव दिया। जिसमें प्रमुख शिवनाथ नदी सिवरेज प्लाट, लालबहादुर शास्त्री स्कूल निर्माण, हॉकी स्ट्रोटर्फ व इंडोर स्टेडियम, शिवनाथ रिवरफ्रंट, शहर में प्रकाश व्यवस्था सुझाव, मल्टीलेबल पार्किग एवं बड़े नालों का सृदृढ़ीकरण व अमृत मिशन के कार्य शामिल है।

The Samachaar

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button