दुर्ग जिला न्यायालय के पुराने भवन की बिजली काटे जाने पर अधिवक्ता आक्रोशित…..
दुर्ग। जिला न्यायालय दुर्ग के पुराने भवन का बिजली कनेक्शन काट दिया गया है। शुक्रवार को शाम चार बजे के आसपास कनेक्शन काटा गया। जन्माष्टमी पर्व का अवकाश होने की वजह से न्यायालय परिसर में लोग मौजूद नहीं थे।
अवकाश के दिन और अधिवक्ताओं की गैर मौजूदगी में एकाएक बिजली कनेक्शन काटे जाने से अधिवक्ता संघ के पदाधिकारी आक्रोशित हो गए हैं। इस मामले को लेकर सोमवार को जिला अधिवक्ता संघ ने कलेक्टर और विद्युत मंडल कार्यालय का घेराव करने का निर्णय लिया है।
जिला न्यायालय दुर्ग के पुराने भवन में करीब दर्जनभर न्यायालय संचालित है। इस भवन में जिला अधिवक्ता संघ दुर्ग का कार्यालय भी है। इसके अलावा रिकार्ड रूम भी इस भवन में होना बताया जा रहा है। दोमंजिला भवन में करीब 11 सौ अधिवक्ता बैठकर न्यायालय से संबंधित कामकाज भी करते हैं।
जिला अधिवक्ता संघ दुर्ग के अध्यक्ष नीता जैन और सचिव रविशंकर सिंह ने बताया कि शुक्रवार शाम चार बजे के आसपास बिजली विभाग ने पुराने न्यायालय भवन का बिजली कनेक्शन काट दिया। इसकी जानकारी मिलने के बाद अध्यक्ष नीता जैन ने विद्युत मंडल के अधिकारियों से मोबाइल फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन अधिकारियों ने फोन रिसीव नहीं किया।