दुर्ग-भिलाई विशेष
दुर्ग की खस्ताहाल सड़कों को लेकर सरोज पांडे ने साधा ताम्रध्वज साहू पर निशाना, पूछा सड़को पर गड्ढे या गड्ढों में सड़क…..
दुर्ग जिले में सड़कों की हालत दिन पर दिन बद से बद्तर होती चली जा रही है, लेकिन जनप्रतिनधियो का रुझान इस ओर नही है.
अब राज्यसभा संसद सरोज पांडे ने शहर की सड़कों को लेकर गृहमंत्री, व मुख्यमंत्री को सड़कों की बदहाल स्थिति के लिए ज़िमेदार ठहराया है उनका कहना है कि PWD मंत्री का इस ओर ध्यान नही है इस लिए सड़कों की आज यह स्थिति है पता ही नही चलता कि सड़कों में गड्ढे है या गड्ढों में सड़क.