पुणे – पुणे की एक खबर सामने निकल कर आ रही है कि डॉ नरेंद्र द बोलकर की हत्या के मामले में पुणे की सत्र अदालत ने शरद कालसकर व सचिन एंडर को उम्र कैद की सजा सुना दी है महाराष्ट्र के सामाजिक कार्यकर्ता डा बोलकर की 2023 को पुणे में हत्या कर दी थी इसलिए यह सजा सुनाई गई है जबकि तीन आरोपियों को बड़ी कर दिया गया है |