50 लाख की चोरी का पर्दाफाश: ज़मीन में गाड़े गए गहनों को पुलिस ने डीएसएमडी से निकाला!

दुर्ग।थाना दुर्ग कोतवाली पुलिस ने अंतराज्यीय चोर गिरोह द्वारा महावीर कॉलोनी में की गई बड़ी नकबजनी की गुत्थी सुलझाते हुए करीब 50 लाख रुपये की चोरी की संपत्ति बरामद कर ली है। चोरी किए गए जेवरातों और नगदी को आरोपी जमीन में गाड़कर छिपाए थे, जिसे डीएसएमडी उपकरण की मदद से खोजकर जब्त किया गया।
🟠 घटना का खुलासा – चोरों ने दी थी बड़ी वारदात को अंजाम24 जून की रात अज्ञात चोरों ने महावीर कॉलोनी के एक घर में खिड़की तोड़कर घुसपैठ की और 332 ग्राम सोने के जेवरात, 3.3 किलो चांदी तथा 9.76 लाख रुपये नगद लेकर फरार हो गए थे। पुलिस ने तत्काल अपराध क्रमांक 299/2025, धारा 331(4), 305 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
🟠 सीसीटीवी और सायबर टीम बनीं हथियारजांच टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज का बारीकी से विश्लेषण किया। इसमें दो संदिग्ध व्यक्ति स्प्लेंडर बाइक में घूमते दिखे, जिनकी पहचान रंजीत डहरे और रोशन मारकंडे के रूप में हुई। सायबर सेल की मदद से दोनों की लोकेशन ग्राम केकराजबोड, खैरागढ़ में मिली।
🟠 चार राज्यों तक फैला गिरोह, मास्टर प्लान से चोरीपुलिस ने आरोपियों से पूछताछ में खुलासा किया कि चोरी के गहनों और रकम को आरोपी योगेश्वरी उर्फ जुगरी मारकंडे और रविशंकर बंजारे के पास छिपाकर रखे थे। कुछ जेवरात नागपुर निवासी आकाश सोनी को बेचे जा चुके थे। चोरी का माल बचाने के लिए संपत्ति को जमीन में गाड़ दिया गया था।
🟠 डीएसएमडी और ई-साक्ष्य का सफल उपयोगपुलिस ने डीएसएमडी डिवाइस (Digital Signal Metal Detector) की मदद से जमीन में गाड़े गए जेवरातों और नगदी को खोज निकाला। पूरी कार्रवाई को ई-साक्ष्यों के साथ दस्तावेजीकृत किया गया।
🟢 बरामद संपत्ति:332 ग्राम सोना3 किलो 300 ग्राम चांदी₹9.76 लाख नगदमोटरसाइकिलकुल अनुमानित मूल्य: ₹50 लाख
🟠 गिरफ्तार आरोपी:1. रंजीत डहरे (लिटिया, राजनांदगांव)2. रोशन मारकंडे (नागपुर)3. योगेश्वरी उर्फ जुगरी मारकंडे (केकराजबोड, खैरागढ़)4. रविशंकर बंजारे (लखौली, राजनांदगांव)5. आकाश सोनी (नागपुर)🔸 पुलिस सूत्रों के अनुसार, सभी आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति के हैं और इनका पुराना आपराधिक रिकार्ड भी खंगाला जा रहा है।🔸 इस महत्वपूर्ण सफलता में थाना दुर्ग कोतवाली और ACCU टीम की सराहनीय भूमिका रही।