कोरबा – छत्तीसगढ़ का कोरबा जिला तमाम दुर्घटनाओं के लिए दिन प्रतिदिन कुख्यात होता जा रहा है। करतला थाना क्षेत्र के चचिया गांव के लूढखेता मोहल्ला से कार क्रमांक सीजी 13 एपी 8177 गुजर रही थी, तभी उसमें आग लग गई।
इस कार में रायगढ़ जिले के छाल निवासी जगत राम बेहरा सवार होकर कहीं जा रहे थे, पेशे से शिक्षक जगत राम की जलती कार में ही फंसकर मौत हो गई। शॉट सर्किट के कारण कार में आग लगने की बात कही जा रही है। बताया जा रहा है, कि आग लगते ही कार लपटों से घिर गई, जिससे बाहर निकलने में शिक्षक असफल रहे, जिसके कारण मौके पर ही उनका अंत हो गया।