सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र से दलित शख्स के साथ अमानवीय हरकत करने का मामला सामने आया है. बिजली से संबंधित शिकायत करने पर पहले लाइनमैन द्वारा उसकी पिटाई की गई. फिर कान पकड़कर उठक बैठक कराया गया. इससे भी मन ना भरने पर उससे चप्पलें चटवाईं गईं. अब दलित के साथ हुए इस अमानवीय हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स कमीज की जेब में कलम लगाए चौकी पर बैठा हुआ है और चप्पले पहने अपना पैर आगे करता है. इधर, दलित शख्स अपने घुटने पर बैठता है और उसके चप्पल चाटता है. बाद में उससे जबरदस्ती उठक-बैठक भी कराया जाता है.
घटना एक हफ्ते पहले की है. पीड़ित शख्स की पहचान राजेंद्र के रूप में हुई है. पूरे मामले में दोषी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की अन्य धाराओं के साथ-साथ अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति अधिनियम (अत्याचार निवारण अधिनियम) 1989 (एससी/एसटी अधिनियम) के तहत एक पुलिस मामला दर्ज किया गया है.
आरोपी की पहचान बिजली विभाग के लाइनमैन तेजबली सिंह के रूप में की गई है. इलाके के एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “दलित के मामा के घर पर बिजली की समस्या थी. लाइनमैन मौके पर पहुंचा और उस व्यक्ति की पिटाई शुरू कर दी. वीडियो में दिखाया गया है कि तेजबली ने उससे अपनी चप्पलें चटवाईं.”