गौतम अडाणी बने दुनिया के दुसरे सबसे अमीर आदमी, अब इतनी हुई कुल संपत्ति …
नई दिल्ली | गौतम अडाणी दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. अब गौतम अडाणी दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क के बाद नंबर वन हैं.
फोर्ब्स रियल टाइम बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक उन्होंने दूसरे नंबर के बर्नार्ड अरनॉल्ट को पछाड़कर यह मुकाम हासिल किया है. दूसरे नंबर के लिए दोनों के बीच कड़ा मुकाबला चल रहा. वहीं ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के मुताबिक गौतम अडाणी दुसरे नंबर पर बने हुए हैं.
जानिए गौतम अडाणी के पास कितनी संपत्ति है?
ब्लूमबर्ग के बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक 60 साल के गौतम अडाणी की नेटवर्थ 154.7 अरब डॉलर है. बर्नार्ड अरनॉल्ट की कुल संपत्ति भी $153.8 बिलियन है.
पहले स्थान पर टेस्ला प्रमुख और दुनिया के सबसे अमीर एलन मस्क की कुल संपत्ति 273.5 अरब डॉलर है, जबकि अमेजन के संस्थापक और CEO जेफ बेजोस की कुल संपत्ति 149.7 अरब डॉलर है.
साल 2022 में अडाणी की संपत्ति में लगातार इजाफा हुआ
अडाणी ग्रुप की कुल संपत्ति 2022 में लगातार बढ़ी है. गौतम अडानी और एलोन मस्क दुनिया के टॉप-10 अमीर लोगों की सूची में एकमात्र ऐसे लोग हैं, जिनकी संपत्ति 24 घंटों के अंतराल में बढ़ी है.
इस दौरान अडाणी की कुल संपत्ति में 4.9 अरब डॉलर का इजाफा हुआ. इस साल जनवरी से अब तक अडाणी की संपत्ति में 60.9 अरब डॉलर से ज्यादा का इजाफा हुआ है.
इस कंपनी की वजह से अदानी लगातार अमीर होते जा रहे हैं
गौतम अडाणी को अरबपतियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर लाने वाली कंपनियों में अदानी इंटरप्राइजेज के शेयरों का बड़ा योगदान रहा है. शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में कंपनी के शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए हैं.
अडाणी इंटरप्राइजेज के शेयर शुरुआती कारोबार में BSE पर 3865.60 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गए हैं. यह इसकी 52 सप्ताह की नई उच्च कीमत है.
वहीं मार्केट कैप के मामले में भी कंपनी ने एलआईसी और ITC जैसी कंपनियों को पीछे छोड़ते हुए नई ऊंचाइयां हासिल की हैं. साथ ही शेयरों में तेजी की वजह से इस कंपनी का मार्केट कैप 4.31 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.