गांव की लड़की से मिलने जाने पर फटकार लगाई, तो चाकू मारकर हत्या कर दी ! पढ़े कहाँ का मामला
दुर्ग – ग्राम महमरा क्षेत्र में रविवार की रात पुरानी रंजिश को लेकर पांच युवकों ने मिलकर एक युवक का गला रेत दिया। जिससे उसकी मौत हो गई।पुलिस ने पांचों नाबालिगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक मोहलाई गांव में ओम प्रकाश की गांव के पांच नाबालिग ने मिलकर हत्या कर दी। मृतक सेंटरिंग मिस्त्री का काम करता था। वह मोहलाई में दोस्त की शादी में शामिल होने निकला था। इस दौरान पंचशील नगर के पांच नाबालिग भी पहुंचे। पांचों की ओमप्रकाश से पुरानी रंजिश चल रही थी। शादी में जाने के बाद पुरानी रंजिश खत्म करने नाबालिगों ने ओम प्रकाश को अकेले में बुलाया।
रविवार और सोमवार की दरमियानी रात ओम प्रकाश और पांचों नाबालिग के मध्य शादी स्थल से कुछ दूरी पर विवाद खत्म करने की बात पर बहस होने लगी। बात बात में विवाद बढ़ गया और एक नाबालिग ने चाकू निकाल कर ओमप्रकाश का गला रेत दिया। इससे ओम प्रकाश लहूलुहान होकर गिर गया। पांचों नाबालिग वहां से भाग गए। चाकू लगने के बाद भी
ओमप्रकाश गले में हाथ दबाते हुए शादी स्थल तक पहुंचा और वहीं गिर गया। यह देख शादी कार्यक्रम में हड़कंप मच गया। घायल को किसी तरह अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
एक लड़की की वजह से हुई हत्या
पुलिस के मुताबिक पांचों नाबालिग अक्सर मृतक के गांव एक लड़की की वजह से जाया करते थे। ओम प्रकाश को इसकी जानकारी थी। इस पर युवक उनको फटकार के वहां से भगाता था। वे इस वजह से ओम प्रकाश से नाराज थे।
मिस्त्री का काम करता था युवक
पुलिस के मुताबिक मोहलाई गांव में ओम प्रकाश की गांव के पांच नाबालिग ने मिलकर हत्या कर दी। मृतक सेंटरिंग मिस्त्री का काम करता था। वह मोहलाई में दोस्त की शादी में शामिल होने निकला था। इस दौरान पंचशील नगर के पांच नाबालिग भी पहुंचे। पांचों की ओमप्रकाश से पुरानी रंजिश चल रही थी। शादी में जाने के बाद पुरानी रंजिश खत्म करने नाबालिगों ने ओम प्रकाश को अकेले में बुलाया।
विवाद खत्म होने के नाम पर होने लगी बहस
रविवार और सोमवार की दरमियानी रात ओम प्रकाश और पांचों नाबालिग के मध्य शादी स्थल से कुछ दूरी पर विवाद खत्म करने की बात पर बहस होने लगी। बात बात में विवाद बढ़ गई और एक नाबालिग ने चाकू निकाल कर ओमप्रकाश का गला रेत दिया। इससे ओम प्रकाश लहूलुहान होकर गिर गया। इसके बाद पांचों नाबालिग वहां से भाग गए। चाकू लगने के बाद भी ओमप्रकाश गले में हाथ दबाते हुए शादी स्थल तक पहुंचा और वहीं गिर गया। यह देख शादी कार्यक्रम में हड़कंप मच गया। घायल को किसी तरह अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।