गया नगर दुर्ग में नवनिर्मित 33KV विद्युत उपकेंद्र हुआ चालू,वार्ड पार्षद लीना दिनेश देवांगन व अधिकारियों की मौजूदगी में नागरिकों ने किया पूजन ।
दुर्ग – गया नगर वार्ड सहित आधा दर्जन से अधिक वार्डो में बार बार बिजली की संकट से जूझ रहे नागरिकों को अब आए दिन लो वोल्टेज व बिजली गुल होने की समस्या छुटकारा मिल जाएगा कारण की बघेरा विद्युत सब स्टेशन में हो रही अत्यधिक लोड व खपत को कम करने अब वार्ड 4 गया नगर मुक्ति धाम में विद्युत मंडल द्वारा एसएनटी योजना के तहत लगभग 3करोड़ 25 लाख की लागत से 33/11KV,1*5MVA क्षमता वाली विद्युत उपकेंद्र की स्थापना की गई है जिसका विधिवत शुभारंभ आज वार्ड पार्षद लीना दिनेश देवांगन ने वार्ड की महिलाओं के साथ पूजा अर्चना के पश्चात किया गया इस दौरान विद्युत मंडल के सिटी सर्कल प्रमुख तरुण ठाकुर,एस के वर्मा, प्रफुल्ल शर्मा,प्रोजेक्ट इंजिनियर संतोष मिश्रा, सिटी एच टी राजेंद्र गिरी गोस्वामी डालेश्वर साहू, नवीन वर्मा बघेरा जोन एई महेंद्र कुमार साहू, सोहराब खान सहित वार्डवासी में अनीता ठाकुर, हेमिन यादव,धन्नू साहू सरस्वती शर्मा डिलेश्वरी राजपूत सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थिति थे।इस अवसर पर वार्ड पार्षद लीना दिनेश देवांगन ने इस उपलब्धि के लिए वार्ड वासियों को बधाई देते हुए कहा की आने वाले दिनों में इस उपकेंद्र में लोगो बिजली बिल पटाने व विद्युत संबंधी शिकायत भी दर्ज कराने की सुविधा मिलेगी जिसके लिए वे अभी प्रयासरत है ।
उल्लेखनीय की बघेरा विद्युत मंडल अंतर्गत 15 से अधिक वार्डो में 33 केवी विद्युत स्टेशन से बिजली सप्लाई की जाती थी जिसमे 20 हजार से अधिक घरेलू व व्यवसायिक उपभोक्ता है किंतु खपत के चलते स्टेशन में अत्यधिक लोड के कारण आए दिन ट्रांसफार्मर उड़ने व बिजली जाने तथा लो वोल्टेज से लोग लंबे समय से परेशान थे और गर्मियों में तो हालत और खराब हो जाता था जिससे कई घरों में टीवी फ्रिज जैसे इलेक्ट्रानिक उपकरण भी जल जाता था कुछ वर्ष पूर्व 2018 में तो हालत इतने खराब हो गए थे जिसमे 2दिनों तक गया नगर क्षेत्र में ब्लेक आऊट जैसी स्थिति निर्मित हो गई थी जिसके कारण नागरिकों ने जबर्दस्त प्रदर्शन भी किया था इस समस्या लेकर गया नगर के तत्कालीन पार्षद पूर्व सभापति दिनेश देवांगन ने लगातार शासन प्रशासन से लेकर विद्युत मंडल के उच्च अधिकारियों से मांग करते हुए दबाव बनाया था और अतिरिक्त उप केंद्र के लिए गया नगर मुक्तिधाम के खाली पड़े शासकीय भूमि भी उपलब्ध कराया था किंतु प्रशानिक विलंबता के कारण स्वीकृति देर से मिली और विगत 7 माह पूर्व प्रारंभ हुए कार्य अब पूर्ण हुआ जिसे आज लाईन जोड़ते ही चालू भी कर दिया गया इस उप केंद्र के चालू होने जाने से गया नगर वार्ड, मठपारा वार्ड,राजीव नगर मरार पारा बैगा पारा गोड पारा गिरधारी नगर,शीतला नगर चंडी मंदिर क्षेत्र के आधा दर्जन वार्डो की नागरिकों को बड़ी राहत मिलेगी।वही बघेरा केंद्र से कटअप होने के कारण नया पारा बघेरा,राम नगर,गंज पारा क्षेत्र सहित आधा दर्जन वार्डो में विद्युत निर्भरता बढ़ेगी।इस उपकेंद्र के प्रारंभ होने से गया नगर क्षेत्र की नागरिक उत्साहित है और इस सुविधा के लिए वार्ड पार्षद सहित शासन प्रशासन के प्रति कृतज्ञता प्रकट की है।
उपकेंद्र प्रारंभ करने के अवसर पर प्रमुख रूप से कमला शंकर साहू,सोहद्रा निर्मलकर,लता भट्ट,पवन देवांगन,अनीता देवांगन,संध्या मिश्रा,ज्योति कसेर,सोनू यादव,गौकरण पटेल, तीजन बाई मानिकपुरी,राधामणी राजपूत,रेखा महिकवार,कुंती साहू,कांति बाई साहू,जनक बाई चंद्राकर,कुंती गुप्ता,उमेश गुप्ता सहित बड़ी संख्या में वार्ड वासी मौजूद थे।