छत्तीसगढ़
खिलाड़ियों के खिलाड़ी अक्षय कुमार की छत्तीसगढ़ मे एंट्री, इस जिले में करेंगे अपनी फिल्म की शूटिंग
छत्तीसगढ़ में एक बड़ी फिल्म की शूटिंग होने जा रही है. छत्तीसगढ़ की खूबसूरती पूरे देश में बड़े पर्दे पर दिखेगी. बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार 2 अक्टूबर को अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए छत्तीसगढ़ आ रहे हैं।
फिल्म की शूटिंग रायगढ़ जिले में होगी। इस दौरान अक्षय कुमार एक हफ्ते तक रायगढ़ में रहेंगे। राज्य में पहली बार किसी बड़े स्टार की फिल्म की शूटिंग होने जा रही है।
आपको बता दें कि इससे पहले फिल्म के डायरेक्टर लोकेशन रेकी के लिए 9 से 10 सितंबर तक छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. वहीं, एक महीने पहले फिल्म की प्रोडक्शन टीम ने लोकेशन देखी है. अब फिल्म के डायरेक्टर लोकेशन फाइनल करेंगे।