कुरुद – कुरूद निवासी रमेश कुमा र देवांगन ने अपने देहदान की घोषणा की है उन्होंने इसकी जिम्मेदारी न दृष्टि फाउंडेशन के राजेश पारख सुरेश जैन व हरमन दुलई को सौंपी है कहां जा रहा है, कि समाज में देह दान व त्वचा दान को लेकर जागरूकता बढ़ती जा रही है |
देहदान करने वाले ने बताया कि यह मेरी वर्षों से पुरानी इच्छा थी जो पूर्ण हुई उनको यह काम कर बहुत संतुष्टि मिली वह बहुत प्रसन्न हुए उनके जाने के बाद उसके देहदान द्वारा दो लोगों को नई रोशनी मिलेगी, वह भविष्य के डॉक्टर को रिसर्च के लिए मृत देह – केवेडर मिलेगा रमेश कुमार देवांगन के इस निर्णय से समाज को प्रेरणा मिलती है | जिससे लोग इसे देहदान के लिए जागरूक होंगे